5 Dariya News

कुमार विश्वास का आरोप, पुलिस ने परिवार को धमकाया

5 दरिया न्यूज

लखनऊ 06-May-2014

उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल अमेठी लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी कुमार विश्वास ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके परिवार को धमकी दी कि लोकसभा क्षेत्र से कहीं बाहर चले जाएं, वरना जबरन निकाला जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, जिला पुलिस के अधिकारी सोमवार को आप नेता के किराए के घर पर पहुंचे और उनकी पत्नी व अन्य रिश्तेदारों व बच्चों को लोकसभा क्षेत्र से चले जाने को कहा।एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि सभी गैर पंजीकृत मतदाताओं के लिए तय नियम के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत एक प्रत्याशी के ऐसे प्रचारकों और समर्थकों को प्रचार समाप्त होने के बाद क्षेत्र छोड़ने के लिए कहा जा रहा है जो उस क्षेत्र के पंजीकृत मतदाता नहीं हैं।

विश्वास ने ट्वीट किया है कि पुलिस ने उनकी पत्नी, बहन और अन्य को मंगलवार की मध्यरात्रि तक मकान खाली करने के लिए कहा है। उन्होंने मगर ऐसा ही कदम कांग्रेस की प्रचारक प्रियंका गांधी और उनके समर्थकों के खिलाफ उठाने की चुनौती दी है।विश्वास ने निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों को सोमवार की रात इस बात की जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने कहा कि यह मामला 'उनके संज्ञान में है।'आयोग के सूत्रों ने कहा कि जिला प्रशासन को इस तरह की कार्रवाई अमल में लाने का अधिकार है, लेकिन ऐसा कदम उठाने के समय 'संवेदनशीलता का ध्यान रखते हुए' विनम्रता बरतनी होगी।अमेठी में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी, भारतीय जनता पार्टी की स्मृति ईरानी और आप के कुमार विश्वास के बीच मुकाबला है।