5 Dariya News

गठबंधन की सरकार में घर बैठे मिलेंगी सुविधाएं : संजय

5 दरिया न्यूज (अरूण मित्तल)

पानीपत 06-May-2014

हजकां प्रदेश सचिव संजय कादियान ने अपने जन सम्पर्क अभियान के तहत आज पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के न्यू विकास नगर और काबुल बाग कालोनी का दौरा किया। कालोनी वासियों की समस्याएं देखने व सुनने के बाद बोलते हुए कादियान ने कहा कि वह अपने जन सम्पर्क अभियान के दौरान यह देख रहे हैं कि हर जगह पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। कालोनियों में जहां सफाई, पीने की पानी , गंदे पानी की निकासी , गलियों व नालियों का निर्माण नहीं होने से लोग परेशान हैं ही साथ में बिजली की सुविधा पैसे देने के बावजूद भी नहीं मिल पा रही है लोगों ने बिजली के कन्कशैन के लिए बिजली विभाग में फाईल व पैसे जमा कराए हुए हैं पर बिजली विभाग है की उन्हें कन्कशैन ही नहीं दे रहा है। जिससे उनके घरों में अंदेरा तो छाया हुआ है ही साथ में बच्चों की पढ़ाई में भी बाधा पैदा हो रही है। श्री कादियान ने कहा कि कांग्रेस सरकार लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है जनता मुलभूत सुविधाओं को लेकर सड़को पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है पर सरकार व प्रशासन के कानों पर जंू तक नहीं रेंग रही है। प्रदेश में हजकां-भाजपा गठबंधन की सरकार आने पर लोगों को सुविधाएं व अपने अधिकार लेने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगी बल्कि घर बैठे उनको उनके हक मिलेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन की जन हितैषी नीतियों को देखते हुए ही प्रदेश की जनता ने गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया है और गठबंधन प्रदेश की सभी 10 सीटों पर विजय श्री हासिल करेगी। इस अवसर पर अमित कुराना, महेश जोशी, अनुज बैरागी, कुलदीप बैरागी, सतेन्द्र, सतपाल चौहान, विपीन, मोहम्मद अयुब खान, इमरान, मोहम्द अलाउदीन, अलिशेर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।