5 Dariya News

मार्च 2013 तक मुकम्मल होंगे 5 सरकारी बहुतकनीकी कालेज और 26 कम्यूनिटी हैल्थ सैंटर- शरणजीत सिंह ढिल्लों

लुधियाना में मल्टी स्टोरी कार पार्किंग और दुगरी रोड लुधियाना में रिहायशी कलोनी का निर्माण पूर्ण होने के नजदीक

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ 04-Nov-2012

पंजाब सरकार द्वारा निर्माणाधीन 5 बहुतकनीकी कालेज और 26 क यूनिटी सैंटर आने वाले 5 महीनों में बनकर तैयार हो जांएगें और यह विकास प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।पंजाब के लोक निर्माण मंत्री  शरणजीत सिंह ढिल्लों ने आज कहा कि पंजाब सरकार राज्य में बुनियादी ढांचे के क्रमवार विकास के लिए एक विशेष योजना के अंतर्गत्त काम कर रही है।  ढिल्लों ने कहा कि विभाग के भवन निर्माण विंग द्वारा 130 करोड़ की लागत के साथ बलियांवाली जिला बठिंडा, चौंक मेहता व वेरका जिला अमृतसर, महलकलां जिला बरनाला, खेड़ा एवं चनारथल कलां जिला फतेहगढ़ साहिब, मक्खू और वाहवाला जिला फिरोज़पुर, पुराना शाला, नौशहरा मझा सिंह और धालीवाल जिला गुरदासपुर और बीनेवाल व हरटा बदला जिला होशियारपुर, हटूर और कूम कलां जिला लुधियाना, कासल और चबाल जिला तरनतारन, वरीवाला जिला श्री मुक्तसर साहिब, दूधनसाधा जिला पटियाला, भरतगढ़ जिला रूप नगर, बरेटा जिला मानसा, बाजाखाना एवं साद्धिक जिला फरीदकोट, शेरपुर जिला संगरूर, लालडू जिला एस ए एस नगर व दिड़बा जिला संगरूर आदि में बनाये जा रहे कुल 26 क यूनिटी हैल्थ सेंटरों का कुल 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले 6 महीनों में हैल्थ सैंटर राज्य के लोगों के लिए तैयार हो जांएगे।           ढिल्लों ने कहा कि 37 करोड़ की लागत के साथ अमृतसर, बटाला, होशियारपुर, खूनी माजरा और सरकारी वर्क सैंटर एट राजपुरा जिला पटियाला में बनाये जा रहे 5 बहु तकनीकी कालेज 95 प्रतिशत तैयार हो गये हैं और बाकी 5 प्रतिशत कार्य 2 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।           ढिल्लों ने बताया कि शिअद भाजपा सरकार द्वारा जिला प्रबंधकीय कंपलैक्स लुधियाना में 7.5 करोड़ की लागत के साथ बनाया जा रहा मल्टी परपस कार पार्किंग निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि यह पार्किंग प्रोजेक्ट नवंबर 2012 में मुक मल हो जाने की उ मीद है। उन्होंने बताया कि डूगरी रोड लुधियाना में 7.86 करोड़ की लागत से पी डब्लयू डी कालोनी का निर्माण किया जा रहा है, जिसका 50 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।ढिल्लों ने आगे बताया कि अकाली-भाजपा सरकार राज्य में सर्वपक्षीय विकास व बुनियादी ढांचे की कायकल्प करने की दिशा में निरंतर कार्य करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 15 विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य भी पूरा किया गया है जिस पर 180 करोड़ रुपये ार्च किए गये हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 33 करोड़ की लागत 11 तहसील कंपलैक्स निर्माणाधीन हैं, जिनका निर्माण कार्य मार्च 2013 में मुक मल होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कपूरथला, पठानकोट, फिरोज़पुर, गुरदासपुर, सरदूलगढ़, तरनतारन, जीरा, मलोट व बटाला में बनाये जा रहे जोडिश्यल कोर्ट कंपलैक्स जिनकी लागत 280 करोड़ है, निर्माणाधीन हैं, जो आगामी वर्ष के अंत तक पूरा हो जांएगें।