5 Dariya News

गोयला कलां में कच्छा गिरोह का कहर एक महिला की मौत चार घायल

5 दरिया न्यूज (अरूण मित्तल)

पानीपत 05-May-2014

रविवार देर रात को जिले के गांव गोयला कलां में कच्छा गिरोह ने काफी कहर बरपाया। कच्चा गिरोह का निशाना बना परिवार का तो रो-रोकर बुरा हाल है वहीं आस पास के गांवों के लोगों मे भी दहशत का माहौल बना हुआ है। इस घटना के बाद से से क्षेत्र में फिर से कच्छा गिरोह को लेकर चर्चाए चल पड़ी हैं। कच्छा गिरोह ने जहां एक वारदात के दौरान एक महिला को मौत के घाट उतारा व उसके कानों व नाक,गले से सोने और चांदी के आभूषण व करीब लाखों रूपए की नगदी और मोबाईल भी ले उड़े वहीं उनके कहर से एक किशोरी, एक महिला और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमे से एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है।थाना बापौली पुलिस पुलिस अधीक्षक ,डीएसपी समालखा, स्थानीय विधायक सहित डाग स्कवाड , एफएसएल टीम भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंची और मौका मुआयना कर मिले सामान अपने कब्जे में लिया और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को करीब साढे ग्यारह बजे उनके गांव गोयला कलां के पास से पुलिस रेत तस्करो के टैक्ट्रर पकड़ कर ले गई थी और ग्रामीण अपने -अपने घरों में सोए हुए थे। करीब ढेड-दो घंटे बाद गांव में बापौली की और से गांव में घूसते ही सरपंच के मकान के सामने फिरनी पर भोपाल हरिजन के मकान में किराए पर रह रहे मजदूर मोती लाल व उसके परिवार ने बचाओ-बचाओ,चोर-चोर, मार दिया-मार दिया का शोर मचाया इसको सुनकर सरपंच पति जगदीश रावल व अन्य ग्रामीण भारी संख्या में एकत्रित हो गए लेकिन ग्रामीणों के आने से पहले ही कच्छा गिरोह मार-पिटाई व लूट-खसोट कर फरार हो चुका था। 

गंभीर रूप से घायल मोती लाल उसकी पत्नी किश्मती व पुत्री पूनम ने बिलखते हुए बताया कि वो मकान के प्रांगण में मुख्य द्वार बंद क र चारपाई पर सोए हुए थे और तुफानी पखंा चल रहा था देर रात को करीब तीन-चार युवक  अंदर घुसे और उनपर डंडा बरसाना शुरू कर दिया और जैसे ही उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्होंने कहा जो कुछ उनके पास है जल्दी से निकाल दो अगर शोर मचाया तो जान से मार देगे ये कहते हुए कमरे के अंदर घुस कर लूट-खसोट शुरू कर दी और जैसे ही उन्होंने शोर मचाया तो वो कमरे के अंदर रखा बक्सा जिसमे उनके जेवर व नगदी रखे थे उसको लेकर भाग निकले। युवकों ने कच्छे-बनियान पहने हुए थे और मुहं पर काला कपडा बांधा हुआ था ये सुनकर सरपंच पति जगदीश रावल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए पानीपत भिजवाया। पुलिस अभी तक थाने तक भी नहीं पहुंची थी की गांव के दुसरे कोने से सरपंच पति जगदीश को सूचना मिली की एक महिला मरी पड़ी है और उसका पति गंभीर रूप से घायल है यह सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और फिर से थाना बापौली पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लालचन्द शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली तो मांगेराम रावल ने बिलखते हुए बताया कि उसका बेटा कृष्ण अपनी पत्नी सरोज व दो बच्चों हिमांशु व मानशु के साथ अपने घर में सोए हुए थे तो उन्हें बच्चो के जोर-जोर से रोने की आवाज सुनाई दी जिसपर उनकी आंख खुल गई और उन्होंने उठकर जैसे ही आवाज लगाई तो बच्चे रोते हुए बहार निकले और उन्होंने अंदर जाकर देखा तो उसका बेटा कृष्ण लहू-लूहान हालत में गंभीर रूप से घायल चारपाई पर पड़ा था और कृष्ण की पत्नी सरोज मृत पड़ी थी और उसके कान, नाक व गले से खून बह रहा था और आभूषण व मोबाईल फोन गायब थे और घर के अंदर रखा लोहे का बक्सा जिसमे नगदी,जेवर व अन्य कीमती सामन था वो भी गायब था मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया। जिस पर जिला पुलिस अधिक्षक बी सतीश बालन, डीएसपी समालखा, स्थानीय विधायक धर्मसिह छौक्कर सहित भारी मात्रा में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को जांचा और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही बदमाशों का सुराग लगाकर उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसके लिए पुलिस की चार टीमें गठित कर दी गई हैं।