5 Dariya News

कुराड़ में लगे गंदगी के डेर, गांव में बिमारी फैलने का खतरा बना

5 दरिया न्यूज (अरूण मित्तल)

पानीपत 05-May-2014

गांव कुराड़ में मकानों के सामने डाले गए कुड़े व गोबर से न केवल बदबू फैली हुई बल्कि गोबर में पैदा हुए मच्छरों से गांव में बिमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। गांव की पंचायत द्वारा प्रयास करने के बावजूद गंदगी का समाधान नहीं होने पर भगवान परशुराम सेवा समिति व कुछ ग्रामीणों ने गांवों के चारों तरफ पड़ी कुरडिय़ों को उठवाने के लिए उपायुक्त व बीडीपीओ बापौली को पत्र लिखा है। पत्र में भगवान परशुराम सेवा समिति के प्रधान के.डी.शर्मा ने बताया है कि गांव कुराड़ के चारों तरफ फिरनी पर काफी संख्या में गंदगी के डेर व कुरडिय़ां हैं। जिन पर कुछ ग्रामीण घर के कुड़े के साथ ही अपने पशुओं का गोबर आदि भी डालते हैं। जिससे गांवों में गंदगी की वजह बदबू ने तो जीना दूभर कर ही रखा है इसके अलावा गोबर में मच्छर पैदा होने से गांव में बिमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। आने वालों दिनों में बरसात की वजह से कुरडिय़ों का सारा गंद गांव की फिरनी पर होगा और ग्रामीणों को आने-जाने में तो परेशानी का सामना करना पड़ेगा ही साथ में बिमारी को फैलने से भी कोई भी नहीं रोक पायेगा। पत्र में बताया गया है कि गांव की पंचायत द्वारा पूरे गांव में मुनादी करवाई गई थी की गांव की फिरनी पर जिसकी भी कुरड़ी पड़ी हुई वह उसे यहां से उठाने का प्रबंध करें पर किसी ने पंचायत के आदेश की परवाह नहीं की। ग्रामीण बिशन दत्त, सुभाष, सुरेश, कृष्ण, जय प्रकाश, बल्ला व बलबीर भारद्वाज ने पत्र में उपायुक्त अजीत बालाजी जोशी व बीडीपीओ बापौली को लिखे पत्र में मांग की है कि जल्द से जल्द गांव से कुरडिय़ों का हटवाया जाए व गांव में गंदगी फैलाने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जाए।