5 Dariya News

भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर हुआ समारोह का आयोजन

भगवान व महापुरूष किसी वर्ग विशेष के नहीं होते : डा.अरविन्द शर्मा

5 दरिया न्यूज (अरूण मित्तल)

पानीपत 04-May-2014

नव युवक ब्राह्मण सभा पानीपत द्वारा परशुराम कालोनी स्थित भगवान श्री परशुराम मन्दिर में आज श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि निर्वतमान सांसद डा.अरविन्द शर्मा रहे, अति विशिष्ठ अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त आर.एस.वर्मा, विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी रामनिवास गुप्ता मौजूद रहे। सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इससे पूर्व प्रात: हवन यज्ञ कराया गया। जिसमें यज्ञमान सतीश शर्मा रहे। भगवान श्री परशुराम वंदना भूषण वधवा, लेखराज जताना व साक्षी दिल्ली ने की। धार्मिक व सामाजिक संदेश वीरेन्द्र शास्त्री व ज्योतिषाचार्य विजय शर्मा ने दिया। भगवान परशुराम जन्मोत्सव में पधारे सभी अतिथियों का सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा जहां फूल मालाओं से व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया वहीं भगवान श्री परशुराम जी का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में देकर सम्मानित भी किया गया। यहां पर बोलते हुए मुख्य अतिथि निर्वतमान सांसद डा.अरविन्द शर्मा ने कहा कि भगवान व महान व्यक्ति किसी एक समुदाय विशेष के नहीं होते इसलिए वह कभी किसी विशेष की भलाई का कार्य करते हैं। भगवान श्री परशुराम जी ने भी संत महात्माओं की रक्षा के लिए धरती को राक्षसों से मुक्त कराया था। जिनके आर्शीवाद से वह आत तक अजर व अमर हैं। डा.शर्मा ने कहा कि भगवान श्री परशुराम जी ने अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए अपने जीवन को संकट में डाला और घंमडी व जनता को प्रताडि़त करने वाले राजाओं का वध कर दिया। भगवान परशुराम जयंती मनाने मात्र से भला होने वाला नहीं है हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में बाद विशाल लंगर लगाया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर हजकां जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल शर्मा, हरि प्रकाश शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा सनौली, युवा नेता रत्तन शर्मा, जे.पी.शर्मा, संजय कादियान, सतीश शर्मा बाबरपुर, आर.सी.शर्मा, प्रेम सागर शर्मा, शिव कुमार शर्मा, विजय जैन, दीपचंद शर्मा, डा.सुरेन्द्र शर्मा , राजेन्द्र शर्मा, कृष्ण शर्मा, पार्षद हरीश शर्मा, रोहित गौत्तम, तिलक राज, महाबीर गोयल, दिनेश नारा, एडवोकेट वीरेन्द्र, राममेहर कौशिक, वेद धनसौली, प्रमोद सैनी, मोना शर्मा, पुरूषोत्तम शर्मा, विक्की, सतपाल ददलाना व अशोक शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।