5 Dariya News

प्रधानाचार्य महिंदर सिंह को सेवा मुक्ति पर दी विदायगी पार्टी

हंडियाया के जिस स्कूल में पढ़ कर बने प्रधानाचार्य उसी स्कूल से हुऐ सेवा मुक्त

5 दरिया न्यूज (सुनील कुमार)

हंडियाया 31-Oct-2012

सरकारी हाई स्कूल हंडियाया के प्रधानाचार्य स. महिंदर सिंह को आज सेवा मुक्ति के अवसर पर स्कूल के स्टाफ एवं कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्कूल प्रांगण में समारोह आयोजित कर विदायगी पार्टी दी। स. महिंदर सिंह सन् 1987 में बतौर गणित अध्यापक हंडियाया स्कूल में आए थे तब सुवा मुक्ति तक 27 साल हंडियाया स्कूल में अध्यापक व मुख्य अध्यापक के तौर पर सेवा की। इस अवसर पर अपने संबोधन में विभिन्न प्रवक्ताओं द्वारा स. महिंदर सिंह द्वारा की गई सेवा की सराहना की। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानाचार्य महिंदर सिंह ने कहा कि बेशक वह आज सरकारी सेवा से मुक्त हो रहे परंतु फिर भी उनका विद्यार्थीयों से लगाव बरकरार रहेगा। उनका कहना था कि विद्यार्थी एवं साथी अध्यापको द्वारा मिला सहयोग वह कभी भूल नही पाएंगे। महिंदर सिंह ने बताया कि हंडियाया उनका पैतृक गांव है। इस अवसर पर महिंदर सिंह ने अपने बचपन की यादें ताजा करते हुए कहा कि बचपन के समय में मैं इस स्कूल का छात्र रहा हू और अपनी मैट्रिक तक की पढ़ाई इसी सरकारी हाई स्कूल से की है। आज उसी स्कूल से बतौर प्रधानाचार्य सेवा मुक्त हो रहा हूं। मेरा इस स्कूल से अपने बचपन से नाता रहा है मैं आज भले ही सेवा मुक्त हो रहा हूँ परंतु स्कूल से मेरा नाता बना रहेगा। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ की और से प्रधानाचार्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर पंचायत हंडियाया के पार्शद जगसीर सिंह जग्गी, रूपी कौर, पसवक प्रधान मक्खन सिंह, कमलजीत कौर, बलवीर कौर, अध्यापक सुखविंदर सिंह, फतेह सिंह, सुरिंदर सिंह, संतरूप सिंह, मैडम प्रमिला कुमारी, मैडम परमजीत कौर, मैडम कविता, मैडम सींमा, मैडम जगदीप कौर सहित हंडियाया स्कूल का पुरा स्टाफ एवं अन्य स्कूलों से अध्यापक हाजिर थे। इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगा रंग प्रोग्राम पेश किया गया।