5 Dariya News

खुशहाल देश के लिए चाहिए मजबूत प्रधानमंत्री : शिवराज

5 दरिया न्यूज

छपरा 03-May-2014

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बिहार के सारण (छपरा) पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि खुशहाल देश के लिए स्थिर सरकार और मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए। उनका इशारा अपनी पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी की ओर था। शिवराज ने लगे हाथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर प्रहार किया और उन्हें 'पिंजरे का पक्षी' बताया। सारण संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूड़ी के पक्ष में परसा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश में बदलाव के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है और ऐसा कदम कोई मजबूत प्रधानमंत्री ही उठा सकता है और यह काम नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। 

शिवराज ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर जिसकी असली सूरत ही सामने नहीं आ रही हो, उसे क्यों वोट दिया जाए। उनका इशारा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की ओर था जो चारा घोटाले के एक मामले में सजायाफ्ता होने के कारण स्वयं चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को यहां से प्रत्याशी बनाया है।मप्र के मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि आखिर क्या कारण है कि लालू प्रसाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की सभा में नजर आ नहीं आ रहे हैं, जबकि दोनों दलों में गठबंधन है। उन्होंने कहा कि असली चेहरा छुपा हुआ है और नकली चेहरा सामने है। चौहान ने कांग्रेस के 'गरीबी हटाओ' जैसे नारे की चर्चा करते हुए कहा कि केवल नारा देने से गरीबी दूर नहीं होने वाली। अगर गरीबी हटाने का उपाय किसी को सीखना हो तो वह गुजरात में जाकर नरेंद्र मादी से सीखे या मध्य प्रदेश आकर देखे। महंगाई की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, "आज महंगाई डायन खाय जात है। आज पूरा देश मोदी को आशा भरी नजरों से देख रहा है। अब तो अन्य दलों के नेताओं को सपने में भी मोदी आने लगे हैं और वे सपने में भी मोदी हटाओ की बात कर रहे हैं।" उल्लेखनीय है कि सारण में सात मई को मतदान होना है।