5 Dariya News

जासूसी कांड की जांच बुरी नीयत से नहीं : खुर्शीद

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली 03-May-2014

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने शनिवार को उन आरोपों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को लज्जित करने के लिए जासूसी कांड को उछाला गया है। खुर्शीद ने यहां संवाददाताओं से कहा, "इस मामले में समय का सवाल ही पैदा नहीं होता। हम इस मुद्दे को बहुत पहले उठाते आ रहे हैं।"विदेश मंत्री ने जासूसी कांड की जांच करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी द्वारा गठित की गई समिति पर भी सवाल उठाए। इस मामले में मोदी पर आरोप है कि उनके इशारे पर एक महिला की जासूसी कराई गई थी।

खुर्शीद ने समिति द्वारा मोदी को बेदाग करार देने की आशंका जाहिर करते हुए कहा, "मोदी शुरू से ही अपने पसंद के लोगों की समिति गठित करने की चालें चलते रहे हैं ताकि वे कह सकें कि अब किसी जांच की जरूरत ही नहीं है।"मीडिया में यह खबर आम होने के बाद कि मोदी के सहयोगी अमित शाह एक महिला वास्तुविद की जासूसी कराने में संलिप्त थे। इस काम के लिए उन्हें किसी 'साहेब' का निर्देश मिला था।कांग्रेस ने इस मामले में शुरू से ही मोदी को निशाने पर रखा है क्योंकि उसका मानना है कि इस मामले का 'साहेब' कोई और नहीं मोदी ही हैं।