5 Dariya News

गुजरात जासूसी कांड की जांच करेंगे न्यायाधीश : शिंदे

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली 02-May-2014

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात में एक महिला की जासूसी कराने के आरोप की जांच के लिए शीघ्र ही एक न्यायाधीश की नियुक्ति की जाएगी। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महिला की गतिविधि पर नजर रखने का आदेश दिया था।शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा, "केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जासूसी कांड की जांच करने के लिए एक न्यायाधीश की नियुक्ति करने का फैसला लिया है और शीघ्र ही नियुक्ति की जाएगी।"यह पूछे जाने पर कि इस घड़ी किसी न्यायाधीश की नियुक्ति आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना जाएगा, उन्होंने कहा, "नहीं ऐसा नहीं होगा। इस संबंध में फैसला आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही ले लिया गया था।"मंत्री ने कहा, "मैं इस बात से डरा हुआ हूं कि जब एक मुख्यमंत्री महिला की जासूसी करा सकता है तो उस स्थिति में देश की महिलाओं का क्या होगा जब वही शख्स प्रधानमंत्री बन जाएगा।"