5 Dariya News

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का शुभारंभ किया

5 Dariya News

हमीरपुर 23-Mar-2024

हमीरपुर ज़िले की ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर का चार दिवसीय राष्ट्रस्तरीय होली उत्सव शनिवार को पारंपरिक भव्य शोभायात्रा एवं पूजा-अर्चना के साथ आरंभ हो गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भव्य शोभा यात्रा में भाग लिया और ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ उत्सव का शुभारंभ किया।

उन्होंने सुजानपुर के चौगान में विभिन्न विभागों, संस्थाओं और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का उद्घाटन भी किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए सबके मंगलमय जीवन की कामना की। 

इससे पहले, सुजानपुर पहुंचने पर राज्यपाल का राष्ट्र स्तरीय होली आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसपी पदम चंद, एडीसी मनेश यादव, एसडीएम एवं मेला अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा, मेला पुलिस अधिकारी एएसपी राजेश कुमार और अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया तथा उन्हें उत्सव से संबंधित परंपराओं एवं प्रबंधों से अवगत करवाया।

Governor Shiv Pratap Shukla inaugurates national level Holi festival at Sujanpur Tihra

Hamirpur

Governor Shiv Pratap Shukla on Saturday inaugurated the four-day national level Holi festival at the historic Sujanpur Tihra town in Hamirpur district. He offered prayers in the local Murli Manohar temple and participated in the traditional Shobha Yatra (procession) on the occasion.

Shiv Pratap Shukla also inaugurated the exhibitions put up by various departments, institutions and self-help groups and evinced keen interest in them. He lauded the people of Sujanpur Tihra for preserving their old traditions and felicitated them on the occasion of Holi.

Chairman, National Level Holi Organizing Committee and Deputy Commissioner Hamirpur Amarjeet Singh, SP Padam Chand and other senior officers of the district administration were also present on the occasion.