5 Dariya News

आरती गुप्ता ने सम्भाला निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग का कार्यभार

5 Dariya News

शिमला 14-Mar-2024

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नए निदेशक के पद पर नियुक्त आरती गुप्ता ने आज अपना कार्यभार सम्भाल लिया। वह वर्ष 1991 में बतोैर सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी विभाग से जुड़ीं। वर्ष 1992 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग से जिला लोक सम्पर्क अधिकारी की परीक्षा उत्तीर्ण की और सूचना अधिकारी का पदभार सम्भाला। 

वर्ष 2009 में वह उप-निदेशक के पद पर पदोन्नत हुईं। इसके उपरांत वर्ष 2013 में संयुक्त निदेशक बनी और वर्ष 2021 में बतौर अतिरिक्त निदेशक कार्यभार संभाला। आरती गुप्ता विभाग से सम्बंध रखने वाली नवमीं व पहली महिला निदेशक हैं। उन्होंने अपने 33 वर्ष के लम्बे कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया है।

विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आरती गुप्ता को निदेशक नियुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह विभाग के लिए गर्व एवं सम्मान की बात है कि आज इस विभाग से सम्बंध रखने वाले एक ऐसे प्रोफेशनल की निदेशक के पद पर नियुक्ति की गई है जिसने अपने कार्यकाल में सभी दायित्वों का कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन किया है।

उन्होंने नवनियुक्त निदेशक आरती गुप्ता को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि उनकी अगुवाई में विभाग प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों और विकास कार्यक्रमों के प्रभावी प्रचार-प्रसार के लिए पूर्ण निष्ठा और कार्यकुशलता के साथ कार्य करेगा।

Aarti Gupta takes over as Director IPR

Shimla

Aarti Gupta has become the first lady departmental Director of the Information and Public Relations  and the 9th from the department. She is serving in the department from the last 33 years. Aarti Gupta joined as Assistant Public Relations Officer in 1991 and became Information Officer in the department after passing the commission exams in 1992. 

She was promoted as Deputy Director in 2009 and as Joint Director 2013. Before being elevated as a Director, she was holding the charge of Additional Director since 2021. Aarti Gupta thanked the Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu for having faith in her and expressed her gratitude to him.

The officers and officials of the IPR department also welcomed the decision of the government for assigning the charge to a professional person and for appointing a person from the department which was also the need of the hour.