5 Dariya News

12वीं की छात्रा चला रही थी सनौली खुर्द के पास क्लीनिक

5 दरिया न्यूज (अरूण मित्तल)

पानीपत 01-May-2014

पंचकूला स्वास्थ्य विभाग के कमिश्नर डा.राकेश गुप्ता के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग पानीपत के डिप्टी सिविल सर्जन डा.सुधीर बतरा ने गठित टीम के सदस्यों ड्रग्स कंटोलर डा.गुरचरण सिहं व डा.श्यामलाल के साथ सनौली खुर्द पट्रोल पम्प के सामने त्यागी मिल्क डेयरी के पास झाम्बा कालोनी में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक पर छापा मारा और वहां पर मौजूद मरीजों से पूछताछ कर क्लीनिक में रखी दवाईयों यंत्रों व सम्बधिंत रिकार्ड को काबू कर सील कर दिया और क्लीनिक संचालक अफसाना के खिलाफ सनौली यमुना नाका चौकी पुलिस मे शिकायत पत्र देकर मामला दर्ज करवाया है। डिप्टी सिविल सर्जन डा.सुधीर बतरा ने बताया कि गुप्त शिकायत के आधार पर आज सुबह उनके पास पंचकूला स्वास्थ्य विभाग के कमिश्नर का फोन पर एसएमएस आया कि  सनौली अड्डे के पास झाम्बा गांव की एक कालोनी मे त्यागी मिल्क डेयरी के पास अवैध रूप से एक क्लीनिक चल रहा है उसकी जांच कर रिर्पोट दे उनके आदेशों की अनुपालना करते हुए वो अपनी टीम के साथ क्लीनिक पर पहुंचे तो उस समय क्लीनिक संचालिक अफसाना दो महिला मरीजों को ड्रिप लगाकर ग्लूकोज चढा रही थी उन्होंने उन मरीजो से बिमारी के बारे में पूछताछ की और क्लीनिक में रखी दवाईयों यंत्रों व रिकार्ड को अपने कब्जे में लिया। वहीं क्लीनिक संचालिका अफसाना ने बताया कि उसके पास क्लीनिक सम्बधिंत कोई भी कागजात नहीं है अभी तो उसने बाहरवीं की परीक्षा दी है जिसका परिणाम अगले माह तक आएगा और उसने इससे पहले करनाल व पानीपत में करीब तीन अस्पतालों मे बतौर नर्स काम किया है और अब जीएनएम के कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। अफसाना ने बताया कि वो मूल रूप से पलहेड़ी गांव की रहने वाली है और पास में ही स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक ने उसको क्लीनिक खोलने का सुझाव दिया था इसके अलावा क्लीनिक सम्बधित उसके पास कोई भी दस्तावेज नहीं है जांच टीम ने अपनी जांच प्रक्रिया को आगे बढाते हुए क ब्जे में ली गई दवाईयों, यंत्रों व रिकार्ड को पेटी में सील कर क्लीनिक संचालिका अफसाना, मरीजों व झाम्बा गांव के पंच फूलकु वार व पड़ोसियों के ब्यान दर्ज करने के बाद डिप्टी सिविल सर्जन डा.सुधीर बतरा ने कहा कि बिना किसी डिग्री व रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक चलाना कानूनी अपराध है इसलिए मामला पुलिस में दर्ज कराया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम की शिकायत पर सनौली यमुना नाका चौकी पुलिस ने अवैध रूप से क्लीनिक चला रही अफसाना के खिलाफ एम सी आई व एम टी पी एक्ट के तहत मामला दर्ज दर्ज कर