5 Dariya News

के.ज़ी.ऍन एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्रों को किया सम्मानित

5 Dariya News

कुराली 08-Mar-2024

के .ज़ी. ऍन एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय  महिला दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान की महिलाओ को उनकी  उपलब्धियो से अवगत कराते हुए तथा उनके कामयाबी ,लगन से पढ़ाई करने केलिए प्रोत्साहित किया। संसथान की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ .बबिता मक्कड़ ने महिला दिवस की बधाई देते हुए देश की सभी महिलाओ को  देश तथा समाज की उन्नति के लिए प्रत्येक नारी को शिक्षित होने का सन्देश दिया ।

इस दिवस का आयोजन के.ज़ी.ऍन एजुकेशन के संस्थान में शिक्षा के क्षेत्र की माहिर महिलाओ को मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रित  करके किया गया ।इस अवसर पर मैडम  हरप्रीत औलख, डायरेक्टर ट्रेनिंग & प्लेसमेंट,कॉर्पोरेट मैनेजर,मैडम चरणजीत कौर, सीनियर लेक्चरर , सीनियर सेकेंडरी स्कूल  तथा मैडम कमलजीत कौर, नेशनल एसोसिएटअफसर बतौर मुख्य अतिथि थे।

के.ज़ी,एन एजुकेशन की एम्.डी ने बताया की उन्होंने " घर घर शिक्षा अभियान " कार्यक्रम के हेतु पंजाब की 50  छात्रों की करियर मार्गदर्शन देते हुए वर्ष 2021 से इस का प्राम्भ करते हुए देश के 14 राज्यों में 300  से अधिक छात्रों की उच्च शिक्षा देने का परचम लहराया। इस अवसर पर छात्रों ने कैटवाक , गिद्दा , भंगड़ा , फोक सांग , ग़ज़ल, कविता , हंट एक्ट  तथा अन्य रंगारंग कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिंसा लेते हुए अपनी कुशलता से इस दिवस को मनाया तथा प्रमुख मेहमानो ने छात्रों को ताज पहना कर तथा पुरस्कार देकर सुशोभित किया ।

मैडम मक्कड़ ने इस दिवस को मनाये जाने का कारन बताते हुए छात्राओ को नारी शसक्तिकरण का उदहारण देते हुए कहा की एक शिक्षित नारी परिवार, समाज  तथा देश को प्रगति की और ले जाती है | के. ज़ी. एन एजुकेशन के चेयरमैन श्रीमान शमीम ने बताया की छात्रों को उच्च शिक्षा दे कर देश की ग्रॉस एनरोलनेमेंट रेश्यो को बढ़ाना है।

उन्होंने इस दिवस पर 200  छात्राओ को शत प्रतिशत छात्रवृति तथा रोजगार की घोषणा की । ट्रस्ट की वॉलनटीर छात्रा जपनीत कौर , दिव्या , सिमरन, रेनू , रूपम, मुस्कान , अमृत, ज्योति  तथा अन्य ने मैडम मक्कड़  का  धन्यवाद करते हुए कहा की इनके मार्गदर्शन के बिना तथा छात्रवृति के बिना हम आज प्रोफेशनल कोर्सेज, यूनिवर्सिटी में शिक्षा न ले पाते।

K.G.N. Education and Charitable Trust Honors Students on International Women's Day

Kurali

The KGN Education and Charitable Trust celebrated International Women's Day by acknowledging and encouraging the institution's women for their achievements and dedication to studies. Dr. Babita Makkar, Managing Director of the institution, congratulated all women on Women's Day, sending out a message that every woman should be educated to contribute to the nation and society's progress.

The event was organized at the KGN Education institution, inviting female education experts as chief guests. Present were Madam Harpreet Aulakh, Director of Training & Placement, Corporate Manager; Madam Charanjeet Kaur, Senior Lecturer, Senior Secondary School; and Madam Kamaljeet Kaur, National Associate Officer as the chief guests.

Dr. Makkar shared that under the "Every Home Education" campaign, initiated in 2021, they have guided 50 students from Punjab and extended their reach to over 300 students across 14 states of India, providing higher education and raising the country's Gross Enrollment Ratio.

The celebration included various performances by students, such as catwalks, gidha, bhangra, folk songs, ghazals, poetry, and other vibrant activities. Distinguished guests crowned and awarded the students, enhancing the festivities.

Dr. Makkar emphasized the importance of the day, stating that an educated woman can lead her family, society, and country towards progress. KGN Education’s Chairman, Mr. Shameem, mentioned their goal to enhance the Gross Enrollment Ratio by providing higher education to students.

On this day, the Trust announced full scholarships and employment opportunities for 200 female students. Volunteer students Japneet Kaur, Divya, Simran, Renu, Roopam, Muskan, Amrit, and Jyoti thanked Dr. Makkar, stating that without her guidance and scholarships, they wouldn't have been able to pursue professional courses at the university.