5 Dariya News

श्री राम मंदिर अज्ज सरोवर विकास समिति खरड़ ने बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर को सम्मानित किया

5 Dariya News

चंडीगढ़ 03-Mar-2024

जोशी फाउंडेशन द्वारा  22 जनवरी 2024  को भव्य राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु अयोध्या पहुंचने वाले दुनिया भर के श्रद्धालुओं  के लिए रोज़ाना एवं स्थाई लंगर की सेवा शुरू करने वाले बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री राम मंदिर अज्ज सरोवर विकास समिति खरड़ की टीम द्वारा  बाबा हरजीत सिंह जी को तलवार दे कर और सरोपा डाल कर सम्मानित किया गया ।

श्री राम मंदिर अज्ज सरोवर विकास समिति खरड़ के  मेंबर श्री रोहित मिश्रा ने बताया की बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर,  निहंग बाबा फकीर सिंह के 8 वें वंशज है जिनके नेतृत्व में 1858 के नवंबर महीने में 25 निहंग सिंहों (सिखों) ने बाबरी मस्जिद ढांचे पर  कब्जा कर उसमें हवन किया, साथ में दीवारों पर राम राम लिखा और भगवे ध्वज  लगाए ,बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर ने राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम २२ जनवरी, २०२४ को अयोध्या में राम भक्तों के लिए स्थाई लंगर लगाया जो सदा चलता रहेगा ।

बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर ने कहा की परमात्मा एक है और प्रभु श्री राम सभी के है और सिख धर्म  सनातन धर्म से अलग नहीं है हमारा देश एक है हमारा खून एक है हम सब एक परमात्मा के पुत्र है।इस में जोशी फाउंडेशन के चेयरमैन श्री वनीत जोशी , सौरव जोशी ,मुख्तयार सिंह संधू , कुलवंत चौधरी ,जतिंदर अरोरा ,नितिन गर्ग ,राजिंदर अरोड़ा , नरेश शर्मा ,समर कुमार ,राजिंदर दत्त ,केप्टन चन्दर गेरा और समिति के मेंबर मौजूद थे।