5 Dariya News

उपायुक्त यासीन एम.चैधरी ने मेंढर तहसील के गांव पारट में लंबित पीएमजीएसवाई सड़क विवाद को सुलझाया

5 Dariya News

पुंछ 11-Feb-2024

उपायुक्त यासीन एम.चैधरी ने अधिकारियों की एक टीम के साथ मेंढर तहसील का व्यापक दौरा किया, जहां उन्होंने पीएमजीएसवाई सड़क के 4 किमी लंबे हिस्से से संबंधित लंबे समय से चले आ रहे विवाद को सुलझाया।नाबार्ड, रिडीएफ-28 के तहत वित्त पोषित, मंज्यारी से पारट वाया मोहल्ला जगलियां पनयाला तक सड़क का काम तीन अलग-अलग स्थानों पर स्थानीय लोगों के साथ विवाद के कारण रुका हुआ था।

उपायुक्त के साथ डीडीसी सदस्य मिया फारूक अहमद बाजी, एसडीएम मेंढर इमरान राशिद कटारिया, तहसीलदार मेंढर राहुल बसोत्रा, तहसीलदार मनकोट मोहम्मद मारूफ, एईई पीडब्ल्यूडी बालाकोट महमूद अहमद के अलावा संबंधित जेई, पीआरआई सदस्य और अन्य लोग भी थे।दौरे के दौरान उपायुक्त उस सड़क स्थल पर पहुंचे जहां तीन अलग-अलग स्थानों पर लंबे समय से विवाद बना हुआ था।

उपायुक्त ने गहन विचार-विमर्श और स्थानीय निवासियों के साथ चर्चा करके तुरंत मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया, जिससे गतिरोध समाप्त हुआ।क्षेत्र के निवासियों ने अपने इलाके में सड़क कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने हेतु उपायुक्त के प्रति बेहद खुशी और आभार व्यक्त किया।