5 Dariya News

अनिल मशीह पर तुरंत दर्ज हो मुकदमा : डॉ. एस.एस. आहलूवालिया

अनिल मसीह द्वारा 8 वोट रद्द करवाने वालों पर भी केस दर्ज होना चाहिए

5 Dariya News

चंडीगढ़ 06-Feb-2024

30 जनवरी को चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में भाजपा के मनोनीत पार्षद अनिल मसीह (पीठासीन अधिकारी) और पार्षदों द्वारा की गई लोकतंत्र की हत्या को सब के सामने लाने के लिए आज आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ की और से बड़ी स्क्रीन पर वीडियो चलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। 

कॉन्फ्रेंस को पंजाब जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन और सह-प्रभारी आप चंडीगढ़  डॉ. एसएस आहलूवालिया ने संबोधित किया। इस मौके पर आप के वरिष्ठ नेता मीना शर्मा, आभा बंसल और पार्षद कुलदीप कुमार, जसवीर सिंह लाडी, दमनप्रीत सिंह, रामचन्द्र यादव, प्रेम लता, मनोवर, सुमन शर्मा, जसविंदर कौर, नेहा मुसावत और योगेश ढींगरा भी मौजूद रहे।

डॉ. एसएस आहलूवालिया ने 30 जनवरी को चुनाव वाले दिन का वीडियो दिखाते हुए कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि उस दिन 20 वोट आप और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार कुलदीप कुमार को और 16 वोट बीजेपी को गए। भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव, मनोनीत पार्षद एवं पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने जानबूझ कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए पेन चलाकर कुलदीप कुमार के 8 वोट खारिज कर दिए, जो कैमरे में कैद हो गया है।

उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम चुनाव में बीजेपी द्वारा पूरी साजिश के तहत लोकतंत्र की हत्या की गयी है। भाजपा पार्षद कंवरजीत राणा, मनोनीत पार्षद सतिंदर सिद्धू, पार्षद हरजीत सिंह, पार्षद कुलजीत संधू, मनोनीत पार्षद अमित जिंदल, पार्षद जसमनप्रीत सिंह, पूर्व मेयर अनुप गुप्ता, मनोनीत पार्षद डॉ. रमणीक बेदी, मनोनीत पार्षद नरेश पांचाल और अन्य भाजपा पार्षदों ने अनिल मशीह पर लगे कैमरे जबरदस्ती हटा दिए, ताकि उनके काले कारनामे कैमरे में कैद न हो जाएं। 

लेकिन दुर्भाग्य से कुछ देर बाद कैमरे फिर से चालू हो जाते हैं और अनिल मशीह द्वारा जानबूझकर खारिज किए गए 8 वोट कैमरे में कैद हो जाते हैं।उन्होंने आगे कहा कि कल माननीय सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने भी अनिल मसीह पर बेहद सख्त टिप्पणी की और कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में लोकतंत्र की हत्या हुई है। जिसे अनिल मसीह ने किया है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अनिल मसीह पर मुकदमा चलाया जाए ताकि दोबारा कोई ऐसी हरकत न कर सके।

उन्होंने कहा कि अब कैमरे के द्वारा सबकुछ लोगों के सामने आ गया है। देश की जनता में बीजेपी के प्रति काफी गुस्सा है। लोगों की मांग है कि चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी द्वारा जबरदस्ती बैठाए गए मेयर को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी, भाजपा द्वारा की गई लोकतंत्र की हत्या की सजा उन्हें दिलाकर रहेगी।