5 Dariya News

गृह मंत्री अनिल विज ने फरियादी को धमकियां मिलने के मामले में आईजी हिसार को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए

नौकरी लगाने के नाम पर 22 लाख रुपए ठगी मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने भिवानी एसपी से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट

5 Dariya News

अंबाला 05-Feb-2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने हिसार निवासी फरियादी को मोबाइल पर अपराधिक तत्वों द्वारा जान से मारने की धमकियां दिए जाने के मामले में कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने इस मामले में हिसार रेंज के आईजी को हिसार छोड़ अन्य जिले से एसआईटी गठित कर मामले में जांच के निर्देश दिए। श्री विज सोमवार को अपने अम्बाला स्थित आवास पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे।

हिसार से आए फरियादी ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि उसे पिछले कुछ समय से आपराधिक तत्वों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है। धमकियां देने वाले उसे फोन कर रहे हैं साथ ही मैसेज लिखकर भेज रहे हैं। इस मामले में उसने पूर्व में पुलिस को शिकायत दी थी, मगर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले में आईजी हिसार रेंज को अन्य जिले से एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।

वहीं, भिवानी से आए फरियादी ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि उसके भाई को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी ने 22 लाख रुपए की ठगी की। न नौकरी लगी और न ही उसके पैसे उसे वापस दिए गए। उलटा आरोपियों द्वारा अब उसे धमकाया जा रहा है। केस दर्ज करने के बावजूद आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका है। गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले में एसपी भिवानी से मामले में कार्रवाई रिपोर्ट तलब की।

रिटायर्ड सूबेदार की जमीन पर कब्जा, गृह मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए

कुरुक्षेत्र से आए रिटायर्ड सूबेदार ने गृह मंत्री को उसकी जमीन पर कब्जे की शिकायत दी। उसने बताया कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। गृह मंत्री ने डीसी कुरुक्षेत्र को मामले में जांच के निर्देश दिए। कैथल से आए परिवार ने फरियाद देते हुए बताया कि उनके भतीजे को पुलिस फर्जी दुराचार केस में फंसा रही है जबकि उनका भतीजा बेकसूर है। 

इस मामले में गृह मंत्री ने जांच के निर्देश दिए। इसी तरह, यमुनानगर से आए किसान ने रेलवे द्वारा उसकी जमीन अधिग्रहण करने के मामले में अब तक मुआवजा राशि नहीं मिलने की शिकायत दी जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने डीसी यमुनानगर को कार्रवाई के निर्देश दिए।

भिवानी से आए फरियादी ने बेटे की हत्या मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत दी जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी भिवानी को आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अम्बाला शहर से आई महिला फरियादी ने उसके बेटे को साउथ कोरिया भेजने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपए ठगी की शिकायत दी जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसके अलावा, अन्य शिकायतें भी गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष आई जिनमें दहेज उत्पीड़न मामले में यमुनानगर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने, करनाल निवासी फरियादी ने ठगी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने, यमुनानगर निवासी परिवार ने उनकी बहन को ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित करने, कैथल निवासी किसान ने अपने बेटे पर ही उसकी फसल को जबरन बेचने आदि शिकायतें आई जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।