5 Dariya News

सिर्फ खोखले दावों से नहीं होता विकास: सांसद मनीष तिवारी

बंगा विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों विकास हेतु साढ़े 12 लाख रुपए की ग्रांट सौंपी

5 Dariya News

बंगा 24-Jan-2024

श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि विकास जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं को जानकर, उनका हल करने से होता है, ना कि सिर्फ खोखले दावे करने के साथ। सांसद तिवारी बंगा विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों घटारों और डींगरियां में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 

जहां उन्होंने घटारों, डींगरियां, थांदीयां और चेता गांवों में अलग-अलग विकास कार्यों हेतु अपने संसदीय कोटे से जारी कुल साढ़े 12 लाख रुपए की ग्रांट इलाका निवासियों को सौंपी। सांसद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से विकास की पक्षधर रही है और राज्य में पार्टी की पिछली सरकार के दौरान विधानसभा क्षेत्र में बड़े स्तर पर विकास कार्य किए गए थे। 

सांसद ने कहा कि विकास जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं को जानकर, उनका हल करने के साथ होता है। इस क्रम में, वह लोकसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का प्रयास करते हैं। इस दौरान सांसद तिवारी ने महंगाई की समस्या को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि आटा, दाल, चीनी, रसोई गैस सहित हर जरूरी चीजों के दाम बीते साढ़े 9 सालों में कई गुणा बढ़ चुके हैं और इससे लोगों के घरों का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है। इस दिशा में सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।

जहां अन्य के अलावा, तरलोचन सिंह सूंड पूर्व विधायक, पूर्व अध्यक्ष जिला योजना बोर्ड नवांशहर सतवीर सिंह पल्लीझिक्की, कमलजीत बंगा जिला परिषद मेंबर, हुसन लाल घुम्मन सीनियर कांग्रेसी नेता, भजन सिंह भरौली, रघुबीर सिंह बिल्ला, बलबीर बैंस एनआरआई, तीर्था रानी सरपंच, रणजीत कौर सरपंच, रूप लाल सरपंच, बलबीर सिंह समिति मेंबर, सुखविंदर सिंह नंबरदार, कृष्णा देवी पंच, देस राज पंच, गुरपाल कौर पंच, सोहन राम पांच, जसविंदर कौर पंच, चरणजीत राम, लखविंदर सिंह पूर्व सरपंच, राज कुमार, लैंबड़ राम समिति मेंबर भी मौजूद रहे।