5 Dariya News

पंजाब मंडी बोर्ड के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की हुई मीटिंग

चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट ने बोर्ड की आमदनी बढ़ाने के प्रयास करने पर दिया जोर

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर 10-Jan-2024

पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट के नेतृत्व में आज पंजाब मंडी बोर्ड मोहाली के मुख्य कार्यालय में बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई। इस अवसर पर पंजाब मंडी बोर्ड से संबंधित एजेंडों पर विस्तृत चर्चा हुई और महत्वपूर्ण एजेंडों को पारित कर उन्हें शीघ्र अमल में लाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर स. हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि पंजाब मंडी बोर्ड की आमदनी बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। 

इसमें जहां मंडियों में ए.टी.एम. और यूनिपोल लगाना अहम है, वहीँ किसान भवन और किसान हवेली के जरिए आमदन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बोर्ड आफ डायरेक्टर्स को जानकारी देते हुए बताया कि किसान भवन एवं किसान हवेली में कमरों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए मंडी बोर्ड ने अपना वेब पोर्टल तैयार किया है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। 

उन्होंने आगे बताया कि किसान भवन में बुकिंग लगातार जारी है। अप्रैल में जहां 7,08,350 रुपये आमदन हुई थी, वहीं दिसंबर तक यह बढ़कर 43,02,154 रुपये हो गई है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 (दिसंबर तक) में मंडी बोर्ड को किसान भवन के माध्यम से 2,63,34,730 रूपये की आमदन हुई है। इस कदम की जहां बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने प्रशंसा की, वहीं भविष्य में भी ऐसे अन्य कदम उठाने पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर श्रीमती अमृत कौर गिल, सचिव, पंजाब मंडी बोर्ड, श्री संयम अग्रवाल आईएएस, विशेष सचिव कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पंजाब, स. गुरजीत सिंह, अतिरिक्त डायरेक्टर बागवानी विभाग, पंजाब, डा. सुखपाल सिंह, चेयरमैन, फार्मर्स कमिशन, पंजाब, गीतिका सिंह, डायरेक्टर आबादकारी विभाग, पंजाब एवं संयुक्त सचिव पंजाब मंडी बोर्ड, श्री सतबीर सिंह गोसल, वी.सी. पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना, स. बेअंत सिंह सहायक मार्केटिंग अफसर, श्रीमति बरजिंदर कौर बाजवा, संयुक्त रजिस्ट्रार, को-आपरेटिव सोसायटिज, श्रीमति किम्मी वनीत कौर, सहायक डायरेक्टर खुराक एवं सिविल सप्लाई विभाग, पंजाब मौजूद रहे।