5 Dariya News

15 दुकानों के प्लाट बेचकर 700 दुकानदारों का नुकसान कर रही आम आदमी पार्टी

शहर वासियों से पार्किंग की जमीन हथियाना भगवंत मान सरकार की विफलता

5 Dariya News

पटियाला 08-Jan-2024

शहरवासियों की सुविधा के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शहर की सुंदरता और शहरवासियों को पार्किंग सुविधा प्रदान करने के लिए पुरानी ट्रैक्टर मार्किट को राजपुरा रोड पर शिफ्ट करवाया था। जिस जमीन पर शहरवासियों के लिए बहुमंजिला पार्किंग बनाई जानी थी, उस जमीन पर 15 दुकानों को प्लाट बेचकर आम आदमी पार्टी की सरकार 700 दुकानदारों से कारोबार छीन रही है। 

पार्किंग की जमीन में से करीब पांच शोरूम के प्लांट ई-निलामी के माध्यम से 27 दिसंबर 2023 को बेचे जा चुके हैं। शहर के बाजारों की कई एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस मामले की जानकारी महिला मोर्चा की पंजाब प्रधान बीबा जयइंद्र कौर को देते हुए मदद की गुहार लगाई। बीबा जयइंद्र कौर ने बीजेपी के पटियाला जिला शहरी प्रधान संजीव शर्मा, सीनियर बीजेपी नेता केके शर्मा और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को पुरानी ट्रैक्टर मार्किट का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। 

इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में दुकानदार और एसोसिएशनों के पदाधिकारी मौजूद थे। दुकानदारों ने बीबा जयइंद्र कौर को बताया कि जिस समय तक कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री रहते जिस जमीन को शहर की पार्किंग के लिए सुरक्षित रखा था, उस जमीन को बेचने का फैसला लेकर भगवंत मान सरकार ने पटियाला वासियों के साथ अन्याय किया है। शहर में जिस रफ्तार से वाहनों की संख्या बढ़ रही है, उस हिसाब से शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। 

जिस विरासती शहर को कैप्टन अमरिंदर सिंह और सांसद महारानी परनीत कौर स्मार्ट सिटी की क्षेणी में लाने का सपना संजोए हुए हैं, उस शहर के प्रमुख पार्किंग स्थल को बेचना पटियाला के लोगों के साथ धोखा है। दुकानदारों ने बीबा जयइंद्र कौर को बताया कि चांदनी चौक, अनारदाना चौक, एसी मार्किट का पिछला हिस्सा, अदालत बाजार और धर्मपुरा बाजार जिले भर के लिए नहीं, बल्कि राज्य भर के साथ-साथ पड़ोसी राज्य हरियाणा के लोगों का प्रमुख शॉपिंग केंद्र है।

 इस समय धर्मपुरा बाजार और अदालत बाजार के कई दुकानदार पार्किंग की समस्या से दुखी होकर बाहरी इलाकों की ओर रूख करने को मजबूर हो चुके हैं। मौजूदा दुकानदारों को उम्मीद थी कि कभी न कभी पुरानी ट्रैक्टर मार्किट में मल्टी स्टोरी पार्किंग स्थापित होगी और उक्त बाजारों में कारोबार फिर से पहले जैसा हो जाएगा। लेकिन आम आदमी पार्टी ने पार्किंग की जमीन का फैसला लेकर साफ कर दिया है कि पंजाब सरकार किसी न किसी तरह जमीने बेचकर अपनी आय में इजाफा करना चाहती है, लेकिन लोगों की सुविधा को आप पार्टी ने सिरे से नकार दिया है। 

यही कारण है कि विधानसभा चुनाव के बाद से लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व मेयर एंव नवनियुक्त बीजेपी जिला पटियाला शहरी प्रधान संजीव शर्मा बिट्टू ने कहा कि पार्किंग की जमीन को बेचने पूरी तरह से गलत है और दुकानदारों के साथ सरकार को ये धक्का किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर पहले ही अतिक्रमण का शिकार होकर लगातार सिंकुड़ता जा रहा है और यदि पार्किंग की सुविधा भी लोगों से छीन ली गई तो शहर के बाजारों में दो पहिया वाहन खड़ा करने की जगह भी नहीं रह जाएगी। 

उन्होंने कहा कि पार्किंग के लिए सुरक्षित रखी जमीन को बेचना पूरी तरह से गलत है और इसके लिए यदि दुकानदारों को अदालत तक जाना पड़ा तो वह दुकानदारों की हर संभव सहायता करेंगे, ताकि उनके डूबते कारोबार को बचाया जा सके। बीजेपी नेताओं के साथ दुकानदारों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आम आदमी पार्टी खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। इस अवसर पर बीबा जय़इंद्र कौर के अलावा संजीव शर्मा बिट्टू, केके शर्मा, अनिल बजाज, बिमला देवी, नत्थु राम, अनिल मंगला, सोनू संगर और विभिन्न बाजारों की मार्किट एसोसिएशनों के पदाधिकारी व दुकानदार मौजूद थे।