5 Dariya News

सांसद तिवारी ने किया विधानसभा बंगा के अलग-अलग गांवों का दौरा

कहा-लोकसभा हलके के विकास को प्राथमिकता

5 Dariya News

बंगा 19-Nov-2023

श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा बंगा विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव मेहली और भूखड़ी का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से मुलाकात करने सहित गांवों के विकास की जरूरतों पर चर्चा भी की।सांसद तिवारी ने कहा कि गांवों के विकास से ही देश का विकास संभव है और उन्होंने हमेशा लोकसभा हलके के विकास को प्राथमिकता दी है। 

इस दौरान उन्होंने दावों के विपरीत जमीनी स्तर पर भी विकास की जरूरत पर बल दिया। जिस कमी वह अपने संसदीय कोटे से ग्रांट जारी करके पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।इस दौरान उन्होंने आसमान को छू रही महंगाई को लेकर भी चिंता व्यक्त की। सांसद ने कहा कि बीते साढ़े 9 सालों के दौरान रसोई गैस के सिलेंडर से लेकर आटा, चावल, दाल जैसी मूलभूत चीजों के दाम कई गुणा बढ़ चुके हैं। 

इस अवसर पर तिवारी द्वारा अलग-अलग गांवों के विकास हेतु करीब 17 लाख रुपए की ग्रांट के चैक बांटे। इन कार्यक्रमों में अन्य के अलावा पूर्व विधायक तरलोचन सिंह सूंड, कमलजीत बंगा मेंबर जिला परिषद, जिला यूथ काग्रेस प्रधान सुमनप्रीत सिंह, द्रवजीत सिंह पूनी पूर्व चेयरमैन मार्किट कमेटी, हरभजन सिंह भरौली पूर्व प्रधान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, सरपंच गुरमेज सिंह, सरपंच सतिंदर पाल, सरपंच परविंदर सिंह, सरपंच राम सिंह, सरपंच युद्धवीर सिंह, सरपंच बिट्टू, सरपंच हरपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, पूर्व सरपंच बलबीर सिंह, बलबीर सिंह, बूटा सिंह भी मौजूद रहे।