5 Dariya News

असम पुलिस ने 11 करोड़ का नशीला पदार्थ किया जब्त

5 Dariya News

गुवाहाटी 17-Nov-2023

असम पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी के प्रयास का भंडाफोड़ किया है और इस संबंध में गिरफ्तार किए गए मणिपुर के दो मूल निवासियों से 11 करोड़ रुपये मूल्य के 1.35 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।स्पेशल टास्क फोर्स के डीआइजी पार्थ सारथी महंत ने आईएएनएस को बताया, "हमने गुरुवार रात गुवाहाटी के बाहरी इलाके अमीनगांव इलाके में मणिपुर के दो मूल निवासियों के पास से 98 पैकेटों में छिपाई गई 1.35 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।"

उन्होंने कहा, "जब्त की गई दवाओं का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य कम से कम 11 करोड़ रुपये है।"गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान तोमिज़ुर रहमान और अब्दुल रहीम के रूप में की गई।पुलिस ने बताया कि रहमान मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले के वांगोई का रहने वाला है और रहीम थौबल जिले के लिलोंग का रहने वाला है।

पुलिस के मुताबिक, खेप मणिपुर के चुराचांदपुर जिले से आ रही थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की और फिलहाल जांच जारी है।