5 Dariya News

देश विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं पंजाब के खिलाड़ी: ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने ‘खेडां वतन पंजाब दीयां-2023’ के प्रदेश स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट की करवाई शुरुआत

5 Dariya News

माहिलपुर / होशियारपुर 17-Oct-2023

कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब खेल में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है औप प्रदेश के खिलाड़ी देश विदेश में पंजाब का नाम रोशन कर रहे हैं। वे आज श्री गुरु गोबिंदर सिंह खालसा कालेज माहिलपुर में ‘खेडां वतन पंजाब दीयां-2023’ के प्रदेश स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट की शुरुआत करने के दौरान खिलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, दी होशियारपुर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा, एस.डी.एम प्रीतइंदर सिंह बैंस, डी.एस.पी दलजीत सिंह खख व एशियन गेम्स में रजत पदक विजेता हरमिलन बैंस के पिता अमनदीप सिंह बैंस व प्रिंसिपल डा. परविंदर सिंह सैनी भी मौजूद थे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान प्रदेश में खेल व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। इसी लिए इस बार एशियन गेम्ज में हिस्सा लेने गए 48 पंजाबी खिलाडिय़ों को तैयारी के लिए प्रति खिलाड़ी 8 लाख रुपए के हिसाब के साथ कुल 4.64 करोड़ रुपए दिए गए थे। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री निजी स्तर पर प्रदेश में खेल गतिविधियों के प्रोत्साहित कर रहे हैं। जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि अंडर-17 लडक़ों के मुकाबलों में होशियारपुर, संगरुर, लुधियाना, मलेरकोटला, कपूरथला व जालंधर विजेता रहे। 

इसी तरह अंडर-14 लड़कियों के मुकाबलों में बरनाला, बठिंडा, संगरुर, मुक्तसर व फिरोजपुर विजयी रहे। अंडर-14 लडक़ों के मुकाबलों में गुरदासपुर, मलेरकोटला व तरनतारन विजेता रहे। अंडर-14 लडक़े पुल-1 के मुकाबलों में मोगा, जालंधर, लुधियाना, मानसा, बरनाला, रोपड़ व लुधियाना विजेता रहे। अंडर-21 लड़कियों के मुकाबलों में संगरुर विजेता रहा।