5 Dariya News

सांसद मनीष तिवारी ने किया नंगल तहसील के अलग-अलग गांव का दौरा

गांवों कलसेरां, पट्टी और दरोली लोअर के विकास हेतु फंड देने का ऐलान

5 Dariya News

नंगल 08-Oct-2023

श्री आनंदपुर साहिब सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा तहसील नंगल के अलग-अलग गांवों कलसेरां, पट्टी और दरोली लोअर का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्या को भी जाना और गांवों के विकास हेतु फंड देने का ऐलान भी किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद तिवारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव देश के अस्तित्व को बचाने की लड़ाई है, जो लोग भारत के महान संविधान को खत्म करना चाहते हैं और इस दिशा में देश की संवैधानिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से देश के हित को प्राथमिकता दी है और पार्टी के नेताओं ने भारत की एकता और अखंडता बनाए रखने हेतु समय-समय पर अपनी जानों तक की कुर्बानियां भी दी हैं।उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के विकास हेतु कांग्रेस सरकार में बहुत सारे प्रोजेक्ट लाए गए थे और अब वह अपने संसदीय कोटे से लगातार ग्रांट जारी कर रहे हैं। 

जहां अन्य के अलावा, पंजाब कांग्रेस सचिव प्रताप सैनी, सीनियर कांग्रेसी नेता डॉ अच्छर शर्मा, गुरवीर सिंह गज्जपुर, युवा कांग्रेसी नेता प्रवेश सोनी, राज सिंह,  प्रदीप सोनी, सरपंच मनोज कुमार शर्मा, सरपंच कौशल्या देवी, सरपंच सोमा देवी, पूर्व सरपंच सरवन सिंह, रणजीत सिंह, राम सिंह, कमल देव, प्रेम चंद, पंच संजीव कुमार, मोहन बाली, विपन बाली, मास्टर राजेंद्र बाली, राज सिंह, पंच सुरेंद्र कुमार, ओंकार चंद, भाग सिंह, महेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, सोम नाथ, राज कुमार, चौधरी भगत राम भी मौजूद रहे।