5 Dariya News

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के राष्ट्रीय सलाहकार डी. धर्मा राव ने उपराज्यपाल से भेंट की

5 Dariya News

श्रीनगर 07-Sep-2023

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के राष्ट्रीय सलाहकार डी. धर्मा राव ने राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भेंट की। उनके साथ टीबी अधिकारी कश्मीर डॉ. अधफर यासीन भी थे।उपराज्यपाल को जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की उपलब्धि और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें टीबी रोगियों को अतिरिक्त सहायता और टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को पूरा करने में पीएमटीबीएमबीए के तहत सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने के प्रयास के बारे में अवगत कराया गया।

पीएमटीबीएमबीए की पहली वर्षगांठ के अवसर पर, उपराज्यपाल को नि-क्षय मित्र के रूप में पंजीकृत किया गया और कई टीबी रोगियों को गोद लिया गया।उपराज्यपाल ने लोगों और समुदाय के नेताओं से आगे आने और पूरे जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में टीबी रोगियों को गोद लेने की अपील की। लोग स्वयं को https://reports.nikshay.in/FormIO/DonorRegistration पर नि-क्षय मित्र के रूप में पंजीकृत करवा सकते हैं।