5 Dariya News

‘खेडां वतन पंजाब दीयां-2023’- खिलाडिय़ों ने वालीबाल, दौड़ व फुटबाल में दिखाया दम

5 Dariya News

होशियारपुर 04-Sep-2023

‘खेडां वतन पंजाब दीयां-2023’ के तीसरे दिन खिलाडिय़ों ने वालीबाल, दौड़ व फुटबाल के मुकाबलों में दम दिखाया। जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि ब्लाक टांडा में लडक़ों के अंडर-14 वालीबाल मुकाबले में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोड़ा बघियाड़ी पहले, गुरु गोबिंद सिंह स्कूल नैनोवाल वैद दूसरे व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवंडी डंडिया तीसरे स्थान पर रहा। 

अंडर-17 में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोड़ा बघियाड़ी पहले, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जहूरा दूसरे, गुरु गोबिंद सिंह स्कूल नैनोवाल वैद तीसरे स्थान व खुड्डा चौथे स्थान पर रहा। अंडर-21 में बसी जलाल पहले, खरला खू दूसरे, बोदल कोटली तीसरे व कंधाला जट्टा चौथे स्थान पर रहा। 

अंडर 21 से 30 में जौड़ा विजेता रहा। इसी तरह अंडर 40 से 55 में कश्मीरा स्पोर्टस क्लब फौजी कालोनी विजेता रहा। लड़कियों के वालीबाल अंडर-17 के मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जहूरा पहले, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जौड़ा दूसरे स्थान पर रहा। 

अंडर-21 में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जहूरा विजेता रहा। ब्लाक गढ़शंकर में लड़कियों की अंडर-17 दौड़ 100 मीटर दौड़ में मनसिमरन कौर ने पहला व संतोख ने दूसरा स्थान हासिल किया। 

लडक़ों के अंडर-14 फुटबाल मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मजारा डिंगरिया ने पहला व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर ने दूसरा स्थान हासिल किया।