5 Dariya News

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का आगाज

5 Dariya News

पटियाला 02-Sep-2023

जवाहर नवोदय विद्यालय, फतेहपुर राजपूतां, पटियाला में आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नवोदय विद्यालय समिति की 31वीं राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपयनशिप 2023 का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय गुरप्रीत सिंह थींड, एडीशनल डिप्टी कमीश्नर, पटियाला ,ने नवोदय विद्यालय समिति के आठ  क्षेत्रीय संभागों भोपाल , लखनऊ, पटना, शिलांग, हैदराबाद, चंदगढ ,जयपुर ,पूणे की परेड टुकड़ियों का निरीक्षण किया । 

परेड के पश्चात मुख्यअतिथि ने अपने कर- कमलों से  ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपयनशिप 2023 का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय, रोपड़, एस बी एस नगर व कपूरथला की छात्राओं ने मनमोहन सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में माननीया श्रीमती संतोष शर्मा, सहायक आयुक्त(शैक्षणिक), नवोदय विद्यालय समिति ,क्षेत्रीय कार्यालय,चंडीगढ़ ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अथितियों व खिलाड़ियों का स्वागत किया और अपेक्षा प्रकट की कि सभी खिलाड़ी खेलभावना के साथ खेलेंगे। 

विद्यालय के प्राचार्य श्री गुरजिंदर सिंह ने अपने उद्बोधन में  विद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन करते हुए कहा कि विद्यालय खेल और शैक्षणिक दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय की बोर्ड और नॉनबोर्ड कक्षाओं का परिणाम गुणात्मक व संख्यात्मक दृष्टि से सौ प्रतिशत रहा है।

विद्यालय की दो छात्राओं का चयन राष्ट्रीय वॉलीबाल मैच के लिए हुआ है। इसके अलावा विद्यालय के पूर्व छात्र अनेक क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं। कार्यक्रम में माननीय श्री डी. डी. शर्मा ,सहायक आयुक्त ,  नवोदय विद्यालय समिति ,क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ ने धन्यवाद ज्ञापन किया। 

उन्होंने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया । इस उद्घाटन समारोह में सरदार जी. एस. सिधू ,सेवानिवृत सहायक आयुक्त ,क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर,श्रीमती अनिता कुमारी, सहायक आयुक्त, चंडीगढ़, श्री आर.के.वर्मा सहायक आयुक्त, चंडीगढ़,श्री मनोज श्रीवास्तव, सर्किल हैड पंजाब नेशनल बैंक, पटियाला, श्री राजीव, प्रबन्धक -पंजाब नेशनल बैंक, सनोर,   डॉ. पूनम मल्हौत्रा, डॉ. इकबाल सिंह, डॉ. पावन ऋषि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती सरिता राठी और श्रीमती पूजा पूरी ने किया।

आज बालिका वर्ग में खेले गए मुकाबले

आयुवर्ग 14 वर्ष का मैच चंडीगढ़ और शिलांग के बीच हुआ जिसमें चंडीगढ़ ने 18-16 से मैच में जीत हासिल की। हैदराबाद व लखनऊ के मध्य खेले गए मैच में लखनऊ ने 33-07 से जीत हासिल की।

आयुवर्ग 17 वर्ष में खेले गए मैच में चंडीगढ़ ने शिलांग को 32-11से परास्त किया।

आज छात्र वर्ग में खेले गए मुकाबले

आयु वर्ग 14 वर्ष में पहला मैच पटना और शिलांग के मध्य खेला गया,जिसमें पटना 32-10 से विजयी रहा। जयपुर ने चंडीगढ़ को 28-06 से शिकस्त दी। आयुवर्ग 17 में एक बहुत ही रोमांचक मुकाबले में जो जयपुर और शिलांग के बीच खेला गया ,जिसमें जयपुर 58-55 से विजयी रहा।