5 Dariya News

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शहीद मोहम्मद उमर डार के पिता को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक सौंपा

5 Dariya News

श्रीनगर 28-Aug-2023

मोहम्मद उमर डार को भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी द्वारा सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजभवन में शहीद नागरिक मोहम्मद उमर डार के पिता श्री गुलाम मोहम्मद डार को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, प्रशस्ति पत्र और एक चेक सौंपा। 

26 मार्च 2022 को, मोहम्मद उमर डार और उनके भाई इशफाक अहमद डार, जो जम्मू-कश्मीर पुलिस में एसपीओ के रूप में कार्यरत थे, को चट्टाबुघ बडगाम में उनके घर के अंदर आतंकवादियों ने मार डाला था। उपराज्यपाल ने मोहम्मद उमर डार को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने परिवार के सदस्यों की जान बचाने में उनके द्वारा दिखाए गए अनुकरणीय साहस को सलाम किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई जीओसी 15 कोर तथा मोहम्मद उमर डार के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।