5 Dariya News

हरजोत सिंह बैंस द्वारा सुबह की प्रार्थना सभा में आपसी-भाईचारे संबंधी विद्यार्थियों को जागरूक करने के आदेश

5 Dariya News

चंडीगढ 27-Aug-2023

देश में धार्मिक असहनशीलता के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजऱ पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा राज्य के स्कूलों में रोज़ाना की सुबह की सभा में आपसी-भाईचारे सम्बन्धी बच्चों को जागरूक करने के आदेश दिए हैं।  

उत्तर प्रदेश के एक निजी स्कूल में घटी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए स. बैंस ने कहा कि इससे देश की एकता और अखंडता को ख़तरा पैदा होता है। उन्होंने कहा कि पंजाब तो पहले ही गुरू साहिबानों द्वारा दिखाए गए आपसी-भाईचारे के मार्ग पर चलता है, परंतु फिर भी सोशल मीडिया और अन्य संचार साधनों के प्रभाव के कारण हमारे बच्चों में धार्मिक असहनशीलता न पैदा हो जाए, इसको रोकने के लिए पंजाब राज्य के स्कूलों में सुबह की सभा के दौरान अलग-अलग धर्मों की अच्छी बातों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने और सभी धर्मों का सम्मान करने की शिक्षा देने के लिए जागरूक करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला राज्य में धार्मिक सौहार्द्य को और अधिक बढ़ाने में मददगार साबित होगा और आपसी-भाईचारे एवं एकता को बढ़ाने में भी मददगार साबित होगा।  

उन्होंने इस सम्बन्धी विभाग के अधिकारियों को हिदायतें जारी करने के भी आदेश दिए हैं।