5 Dariya News

2002 में देश मे पहली आतंकवाद के खिलाफ निकाली दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथ यात्रा: शांडिल्य

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख ने वीरेश शांडिल्य ने कहा अब निकालूंगा हिन्दू राष्ट्र के लिए देश मे यात्रा

5 Dariya News

अम्बाला 14-Aug-2023

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने बताया कि आजादी के बाद देश मे राजनीतिक फायदे उठाने के लिए अनेकों रथ यात्रा निकली लेकिन आतंकवाद विरोधी रथ यात्रा उनके नेतृत्व में 26 जुलाई 2002 को दिल्ली हरियाणा सीमा नरेला से जम्मू कश्मीर तक उन्होंने निकाली और खुलेआम पाकिस्तान को ललकारते गए और हर जिला मुख्यालय पर पाकिस्तान के झंडे जलाए व भारतीय ध्वज लहराते गए। 

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वो हरियाणा में एकमात्र ऐसे व्यकित हैं जो खुलेआम देशद्रोही ताकतों सहित पाकिस्तानी आतकवाद, खालिस्तानियों सहित बब्बर खालसा के आतंकवादियों के खिलाफ खुलेआम सड़कों से लेकर अदालतों तक लड़ रहे है और शांडिल्य ने कहा पंजाब को खलिस्तानी बनाने जो अमृतपाल सिंह आया था उसके खिलाफ भी सबसे पहले एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने उनके नेतृत्व में प्रदर्शन किए शांडिल्य ने कहा सबसे पहले उन्होंने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को ज्ञापन दिया था कि ये पाकिस्तानी आतंकवादी व आईएसआई का एजेंट है और इसे विदेशों से फंडिंग हो रही है और आखिर उनकी बात सत्य हुई जो अब जेल में पड़ा है।

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने  अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आजादी के 77 वें पवित्र दिवस पर वो संकल्प लेते हैं कि शहीदों की सोच पर काम करते रहेंगे और देशद्रोहियों को मुंह तोड़ जवाब देते रहेंगे चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े ।वही शांडिल्य ने आज विश्व हिंदू तख्त की तरफ से आह्वान किया कि वो अब  देश मे हिन्दू राष्ट्र बनाने को लेकर व देश मे राम राज लाने व हर हाथ को काम,हर पेट को रोटी हर सिर को छत व कोई इलाज के अभाव से न मरे कोई पैसे के अभाव से शिक्षा से वंचित न रह सके एक ऐसे राष्ट्र निर्माण को लेकर यात्रा निकालेंगे की कोई भी सरकारी एजेंसी किसी के खिलाफ झूठे केस दर्ज न कर सके कोई निर्दोष जेल में न जाये रहे। 

शांडिल्य ने कहा ऐसी यात्रा किसी ने नही निकाली यह यात्रा भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, राम प्रशाद बिस्मिल, असफाक उल्ला, खुदी राम बोस, उधम सिंह, मंगल पांडे, उधम सिंह की सोच पर पहरा देते निकाली जाएगी। इसमें पूरे देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा ।