5 Dariya News

सीजीसी लांडरां में भारत पिचथॉन 2.0 का आयोजन किया गया

5 Dariya News

लांडरां 12-Aug-2023

एसीआईसी-राइज़ एसोसिएशन, सीईसी, सीजीसी लांडरां ने हैडस्टार्ट नेटवर्क फाउंडेशन, बेंगलुरु के साथ मिलकर सीजीसी के कैंपस में ‘भारत पिचथॉन 2.0‘ का आयोजन किया। इस इवेंट ने आन्ट्रप्रन्योर्स, स्टार्टअप्स - खासकर वह स्टार्टअप्स जो नॉन मेट्रो सिटीज़ से आते है, और एंजेल इंवेस्टर्स, वीसी फंड के प्रतिनिधियों को, एक साथ लाने के लिए, एक बढ़िया मंच के रुप में कार्य किया। साथ ही इन स्टार्टअप्स को नेटवर्किंग, फण्ड रेजिंग ऑपर्चुनिटी, विज़िबिलिटी तथा मार्किट एक्सेस का अवसर भी प्रदान किया।

‘द भारत ओपर्चुनिटी बियोंड मैट्रोज़, द नेक्सट स्टार्ट अप वेव‘ टॉपिक पर पैनल डिस्कशन के अलावा, ट्राइसिटी क्षेत्र के 10 स्टार्टअप को इवेंट में उपस्थित 15 एंजेल इंवेस्टर्स और वीसी फंड के प्रतिनिधियों के सामने अपने आइडिया को पिच करने का अवसर मिला। जो स्टार्टअप आगे जायेंगे, उन्हें फंड स्पोर्ट और मैंटरशिप दी जाएगी। 

इस इवेंट में उपस्थित हुए गणमान्य व्यक्तियों में शामिल हुए श्री सोमवीर आनंद, सीईओ, इनोवेशन मिशन पंजाब, सुश्री संजना उथप्पा, प्रोग्राम मैनेजर, इंवेस्टमेंट्स, हैडस्टार्ट फाउंडेशन नेटवर्क, डॉ पीएन रिषिकेशा, कैंपस डायरेक्टर, सीजीसी लांडरां, डॉ रुची सिंगला, डायरेक्टर, एसीआईसी राइज़ एसोसिएशन, सीजीसी लांडरां, श्री रामस्वामी शंकर, सीईओ, द चेन्नई एंजेल्स, निहारिका राजीव, पार्टनर, एन्कयूबे एंजेल नेटवर्क, स्वर्णदीप सिंह, फाउंडर एंड मैनेजिंग पार्टनर, लाइक कैपिटल, डॉ राजदीप सिंह, डायरेक्टर प्रिंसिपल सीईसी, सीजीसी लांडरां, श्री कमल किशोर मल्होत्रा, सीईओ, एसीआईसी राइज एसोसिएशन, सीजीसी लांडरा, आदि। 

वर्ष 2021 में एसीआईसी राइज़ की स्थापना हुई थी और इस वक्स यह एसोसिएशन 38 स्टार्टअप्स का समर्थन कर रहा है। अटल कम्यूनिटी इनोवेशन सेंटर (एसीआईसी) राइज़ एसोसिएशन को अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम), नीति आयोग, जीओआई, द्वारा समर्थित किया जा रहा है। 

इसका उद्देश्य है सेमी अर्बन और रुरल इंडिया में इनोवेशन और आन्ट्रप्रन्योरशिप कल्चर को बढ़ाया जाए। भारत पिचथॉन आइडिया उद्यमियों के एक ग्रुप द्वारा क्रिएट किया गया। जिसे भारत भर के गैर मैट्रो शहरों, टियर 2 और 3 टाउन के छिपे हुए स्टार्टअप्स और महत्वकांक्षी उद्यमियों को उजागर करना है। 

इसके साथ ही उन्हें दृश्यता प्रदान करना है जिससे वो इन्वेस्टर्स और वीसी फंड प्रतिनिधियों से जुड़ सके और अपने स्टार्ट अप को आगे और बढ़ा सके। हैडस्टार्ट की स्टैªटजिक पार्टनरशिप एंड ऑपरेशंस हेड, वानिया डंगवाल ने कहा, ‘हम सीजीसी लांडरां और एसीआईसी राइज़ का धन्यवाद करना चाहते है, जिन्होंने इस प्रोग्राम को सफलतापूर्वक आयोजन करने में महत्वपूर्ण योगदान और साथ दिया। 

हम तह दिल से उन प्रयासों की सराहना करते हैं जो संस्थान अपने आसपास के छात्रों और उद्यमियों में इनोवेशन और उद्यमिता के प्रति प्रेेम पैदा करने के लिए कर रहा है। एसीआईसी राइज़ एसोसिएन, सीजीसी लांडरां की एक इनक्यूबेटर के रुप में क्षेत्र में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के लिए  किये जा रहे बढ़िया प्रयासों की सराहना करते हैं।‘

इस कार्यक्रम का समापन स्टार्टअप संस्थापकों और स्टूडेंट वोलेंटियर अभय, श्रेया और सानिथ्या सहित सभी आमंत्रित गेस्ट्स को सम्मान करने के साथ हुआ। अंत में एसीआईसी राइज़ एसोसिएशन, सीजीसी लांडरां की डायरेक्टर डॉ. रुची सिंगला ने धन्यावाद ज्ञापन के माध्यम से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।