5 Dariya News

स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने विधायकों द्वारा रखी गई विभिन्न समस्याओं का जल्द एवं उपयुक्त हल करने पर दिया बल

पंजाब के वित्त, ट्रांसपोर्ट, स्वास्थ्य और गृह विभाग के सीनियर अधिकारियों और अलग-अलग बैंकों के ज़ोनल मैनेजरों के साथ की बैठक

5 Dariya News

चंडीगढ़ 25-Jul-2023

पंजाब विधान सभा स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवा ने कई विधायकों द्वारा रखी गई आम लोगों की अलग-अलग समस्याओं का तुरंत व उपयुक्त हल यकीनी बनाने पर ज़ोर दिया है। स. संधवा ने आज यहां पंजाब विधान सभा सचिवालय में पंजाब के वित्त, ट्रांसपोर्ट, स्वास्थ्य और गृह विभाग के सीनियर अधिकारियों अलग-अलग बैंकों के ज़ोनल मैनेजरों के साथ इन समस्याओं का निपटारा करने के लिए विचार- विमर्श किया।

स. संधवा ने बताया कि सरकारी और निजी बैंकों की ओर से कजऱ् मंजूरी/समय कजऱ् लेने वाले व्यक्ति का साथ ही बीमा किया जाता है, जबकि ऐसा कोई कानून नहीं है। उन्होंने ज़ोनल बैंक मैनेजऱों को कहा कि आम लोगों और किसानों की तरफ से अलग- अलग कजऱ्े लेने के मौके पर बिना सहमति बीमा न किया जाए। 

विचार- विर्मश दौरान बैंक मैनेजरों ने स्पीकर को बताया कहा कि कजऱ् लेने के लिए ऐसी कोई शर्त अनिर्वाय नहीं है। स. संधवा ने अलग-अलग बैंकों के ज़ोनल मैनेजरों को कहा कि वह अपने सम्बन्धित बैंकों में कजऱ् लेने के लिए बीमा करवाना अनिर्वाय नहीं है, लिख कर सही ढंग से , उचित जगह पर डिस्पले करे और कजऱ् लेने संबंधी निर्देशों  का पंजाबी अनुवाद करके कजऱ् लेने वाले व्यक्ति को देना यकीनी बनाए।

इस मौके विधायक अमोलक सिंह, विधायक मनविन्दर सिंह ग्यासपुरा, विधायक स. कुलजीत सिंह रंधावा, विधायक स.बलकार सिद्धू, प्रमुख सचिव वित्त श्री अजोय सिन्हा, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री विवेक प्रताप सिंह, सचिव ट्रांसपोर्ट श्री दिलराज सिंह संधावालिया, स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर श्री मोनीश कुमार, आई.जी. सुरक्षा श्री शिव कुमार वर्मा, पंजाब विधान सभा सचिव श्री राम लोक खटाना, रजिस्ट्रार को-प्रेटिव सोसायटी, एम.डी.पंजाब राज्य सहकारी बैंक, ज़ोनल मैनजर स्टेट बैंक आफ इंडिया, ज़ोनल मैनजर पंजाब नैशनल बैंक, ज़ोनल मैनजर एच.डी.एफ.सी. और ज़ोनल मैनजर आई.सी.आई.सी.आई. आदि उपस्थित थे।