5 Dariya News

‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ सोमवार को जिला जींद हलका जुलाना के गांव गतौली से शुरू हुई और रामकली, शामलो कलां पहुंची

आज अगर चुनाव हो जाए तो इनेलो पार्टी को अपने बलबूते पर सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता: अभय सिंह चौटाला

5 Dariya News

जींद 17-Jul-2023

‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ सोमवार को 137वें दिन जिला जींद हलका जुलाना के गंाव गतौली से शुरू हुई और रामकली होते हुए शामलो कलां पहुंची जहां हजारों की तादाद में गांव के युवा, महिलाएं और बुजुर्गों ने अभय सिंह चौटाला का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व डीजीपी महेंद्र सिंह मलिक और पूर्व आईएएस एसएस चौधरी भी मौजूद थे।

हाल ही में जेजेपी के जुलाना हलके के सभी पदाधिकारियों ने जेजेपी छोडक़र विकास मंच बनाया था। आज आनंद लाठर के नेतृत्व में विकास मंच के सरदार गुरबक्ष सिंह, राजमल सैनी, प्रो. शमशेर सिंह, कृष्ण गोयत, प्रवीण ढांडा, संदीप कोच, अशोक सैनी, महेंद्र, कुलदीप मलिक और सुरेंद्र खटकड़ ने अभय सिंह चौटाला को सम्मानित किया और आने वाले समय में जुलाना मंडी में एक विशाल जनसभा कर अभय सिंह चौटाला को समर्थन देने की घोषणा की।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि धान की फसल रोपने का समय चल रहा है और किसान को खेतों में काम है और गर्मी भी बहुत है लेकिन बावजूद उसके हर गांव में हजारों की संख्या में लोग जनसभा में आना अपने आप में बहुत बड़ा परिवर्तन है। उन्होंने बताया कि आज शामलो गांव की सबसे बढिय़ा बात यह थी कि शामलो गांव के सभी पूर्व सरपंच और मौजूदा सरपंच समेत जिन्होंने इन सरपंचों के खिलाफ चुनाव लड़ा और हार गए थे वो सभी आज जनसभा में मौजूद थे। 

इसका मतलब साफ है कि लोगों ने इस परिवर्तन यात्रा के लिए जो अपने छोटे-मोटे मतभेद थे वो खत्म कर लिए हैं। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में 1987 की तरह बदलाव आएगा। 

इनेलो पार्टी छोडक़र जो गए थे उनमें से मतदाता सौ प्रतिशत वापिस आ गए हैं और जो पदाधिकारी गए थे उनमें से थोड़े बहुत जेजेपी में बचे हैं बाकी सभी ने घर वापसी कर ली है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वे अब तक 61 विधान सभा कवर कर चुके हैं और अपने 25 साल के राजनीतिक अनुभव के आधार पर कह सकते हैं कि आज अगर चुनाव हो जाए तो इनेलो पार्टी अपने बलबूते पर सरकार बनाएगी उसे कोई नहीं रोक सकता। 

आज लोग कह रहे हैं कि उन्हें परिवर्तन लाना है और भाजपा गठबंधन सरकार को बदलना है उसके लिए चाहे उम्मीदवार कोई भी हो वो मायने नहीं रखता जिसको भी इनेलो पार्टी टिकट देगी वो उसे जितवा देंगे। जो लोग इनेलो के खत्म होने की बात करते थे आज परिवर्तन यात्रा के कारण उनकी रातों की नींदे उड़ चुकी है। 

जेजेपी जितनी स्पीड से आई थी उसकी दुगुनी स्पीड से खत्म हो गई है। जेजेपी के खत्म होने का कारण है कि इन्होंने लोगों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया है। इन्होंने जिस से जो वायदा किया था वो पूरा नहीं किया।