5 Dariya News

सांसद मनीष तिवारी ने भारी बरसात और जलभराव के चलते बलाचौर में हुए नुकसान का लिया जायजा, अलग-अलग गांव का किया दौरा

काठगढ़ और भोलेवाल में जानें गंवाने वाले लोगों के परिवारों से भी दुख सांझा किया

5 Dariya News

बलाचौर 12-Jul-2023

श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा बलाचौर विधानसभा क्षेत्र में भारी बरसात और जलभराव के चलते हुए नुकसान का जायजा लेने हेतु दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग गांवों टौंसा, चाहल, रतेवाल, काठगढ़, भोलेवाल, दुगरी बेट में पहुंचकर स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और हुए नुकसान को भी देखा। 

सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि बरसात और जलभराव के चलते शहीद भगत सिंह नगर जिले के अलग-अलग इलाकों में भाई नुकसान पहुंचा है। इस दौरान अलग-अलग 40 गांवों को जोड़ने वाला मार्ग भी काफी खराब हो चुका है, जिसके चलते इलाकों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना भी मुश्किल हो रहा है। 

इसके अलावा, कई एकड़ फसल भी खराब हुई है और लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने काठगढ़ और भोलेवाल गांव में हादसों के चलते बेशकीमती जानें गंवाने वाले महेंद्र पाल और विजय कुमार के परिवारों के साथ दुख भी साझा किया। 

सांसद तिवारी ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों के परिजनों को मुआवजा देने की अपील भी की।  इसी के साथ, उन्होंने फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी करवायकर जल्द से जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग भी की। 

जहां अन्य के अलावा, पूर्व विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर, जिला प्रधान अजय मंगूपुर, हरजीत सिंह जाडली चेयरमैन जिला कोआपरेटिव बैंक नवांशहर, ब्लॉक समिति चेयरमैन बलाचौर धर्मपाल, गांव निघी के सरपंच कुलदीप, जिला कांग्रेस उप प्रधान विजय कुमार, ब्लॉक कमेटी बलाचौर के उप प्रधान मदन टौंसा, चौधरी महावीर चाहल, मास्टर जलसू राम, मोहन सिंह सरपंच, राम जी दास सरपंच, विद्या सागर पूर्व सरपंच, शाम लाल, शम्मी खटाना सरपंच रत्तेवाल, चौधरी विरेंद्र कुमार सचिव जिला कांग्रेस, सुभाष भुँबला, सुरेंद्र भुँबला, बिल्लू कसाना, सेठी कसाना, चौधरी वासुदेव भुँबला सरपंच, गुरनाम सिंह सरपंच काठगढ़, तिलक राज सूद ब्लॉक प्रधान सरोया, बोबी सरपंच भोलेवल, मास्टर महेंद्र उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, बीरी भोलेवाल, गिरधारी लाल, बिंदर सरपंच चांदपुर रुड़की, बलविंदर सिंह सरपंच दुगरी बेट, विजय शर्मा सरपंच भी मौजूद रहे।