5 Dariya News

सांसद मनीष तिवारी ने किया गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा; सुनी लोगों की समस्याएं

गांवों रुड़की खास और गढ़ी जट्टा (मट्टो) के विकास हेतु 3-3 लाख रुपए की ग्रांट देने का ऐलान

5 Dariya News

गढ़शंकर 10-Jun-2023

श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा आज गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों रुड़की खास और गढ़ी जट्टा (मट्टो) में जनसभाओं को संबोधित किया गया। जिन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनका हल करने का आश्वासन दिया।

सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को हल करना उनकी जिम्मेदारी है, जिसके चलते जनसभाओं के जरिए वह स्थानीय निवासियों से मिलते है, ताकि उनकी परेशानियों को जाना जा सके। सांसद ने कहा कि हलके के विकास हेतु उनकी ओर से लगातार ग्रांट जारी की जा रही है। 

इसी के तहत अलग-अलग गांवों में बीते समय के दौरान विभिन्न विकास कार्यों हेतु फंड जारी किए गए हैं, ताकि लोगों की मूलभूत जरूरतों को पूरा किया जा सके। सांसद तिवारी ने कहा कि वह विकास की राजनीति में विश्वास करते हैं और हल्के का सर्वपक्षीय विकास ही उनकी प्राथमिकता है।

इस दौरान उन्होंने दोनों गांवों के विकास हेतु 3-3 लाख रुपए की ग्रांट देने का ऐलान भी किया। जहां अन्य के अलावा, पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, पंजाब कांग्रेस सचिव पंकज कृपाल, गुरमीत सिंह सरपंच, सुरजीत सिंह पूर्व सरपंच, करनैल सिंह लंबड़दार, जसवंत सिंह, लोंगिया साहब, काला जी, कश्मीर सिंह, गुरदीप कौर पूर्व सरपंच, सुरजीत सिंह पूर्व सरपंच, जुझार सिंह, दविंदर कौर सरपंच, परमजीत सिंह, रिपन दत्त, महेंद्र पाल ठेकेदार, गुरप्रीत सिंह, निर्मल लाल, विनोद कुमार भी मौजूद रहे।