5 Dariya News

अभय सिंह चौटाला लोगों के उमड़े हजूम को देख कर आत्मविश्वास से लबरेज दिखे

‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ शुक्रवार को 99वें दिन सिरसा जिला के ऐलनाबाद हलके के ढूकड़ा, गुडियाखेड़ा, माधोसिंघाना, मल्लेकां, उमेदपुरा व मैहनाखेड़ा गावों में पहुंची

5 Dariya News

सिरसा 09-Jun-2023

"परिवर्तन यात्रा 99वें दिन सिरसा जिला के ऐलनाबाद हलके के ढूकड़ा, गुडियाखेड़ा, माधोसिंघाना, मल्लेकां, उमेदपुरा व मैहनाखेड़ा गावों में पहुंची। अभय सिंह चौटाला लोगों के उमड़े हजूम को देख कर आत्मविश्वास से लबरेज दिखे। लोगों ने अभय सिंह चौटाला के सामने अपनी समस्याएं रखी। जिसमें सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी, स्कूलों में अध्यापकों की कमी, सीएचसी और पीएचसी में डाक्टरों की कमी व टूटी सडक़ों की थी। 

इनेलो नेता ने जब लोगों से पूछा कि क्या सभी लोग भाजपा गठबंधन सरकार से खुश हैं तो सभी ने एक सुर में कहा कि बिल्कुल खुश नहीं हैं। सभी ने कहा कि अब लोग इनेलो के पक्ष में लामबंद हो चुके हैं और अबकी बार किसान, कमेरों की पार्टी इनेलो की सरकार बनाएंगे।

इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में मुझे हराने के लिए भाजपा, जेजेपी, कांग्रेस, कांडा सभी एक साथ इक_े हो गए थे। जहां सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग किया गया, वहीं सैंकड़ो करोड़ रूपए मुझे हराने के लिए सभी गावों में बांटे गए। हर तरह के औछे हथकंडे अपनाए, मतदाओं को लोभ लालच दिया गया। 

लेकिन इन लूटेरों के झांसे में न आकर आप सभी ने मुझे जिता कर इन लूटेरों को आइना दिखाने का काम किया।  जिस दिन ऐलनाबाद के लोगों ने उपचुनाव जिता कर विधानसभा भेजा था उसी दिन यह संदेश पूरे प्रदेश में चला गया था कि अब की बार जैसे सन 1987 में जो लहर ताऊ देवीलाल की आई थी, इस बार भी वही लहर आएगी।

अभय सिंह चौटाला ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि परिवर्तन यात्रा सिंगार गांव से शुरू हुई थी तब चौ. ओम प्रकाश चौटाला ने मेवात के लोगों से पूछा था कि अगर तुम्हें मुझ पर भरोसा है तो यह यात्रा शुरू करवा दूं। तब वहां मौजूद हजारों लोगों ने अपना हाथ उठा कर कहा था कि मेवात की तीन विधानसभा सीट हैं तीनों की तीनों सीट इनेलो को जितवा कर भेजेंगे। 

अभय सिंह चौटाला ने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा कि सिरसा की पांच सीट हैं, क्या पांचों सीट इनेलो को जितवाओगे? तो सभी ने अपने हाथ उठाकर कहा कि सिरसा की पांचों सीट इनेलो को जितवाकर भेजेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तो यात्रा को चलते सिर्फ 12 जिले हुए हैं और इन बारह जिलों में इनेलो पार्टी कांग्रेस और भाजपा से ज्यादा सीटें जीत रही है जबकि पूरे हरियाणा में 22 जिले हैं। 

उन्होंने कहा कि 2024 इंडियन नेशनल लोकदल का है, हर हालत में इनेलो पार्टी सत्ता में आएगी कोई रोकने वाला नहीं होगा। सभी लोगों ने प्रदेश में परिवर्तन कर इनेलो को फिर से सत्ता में लाने का संकल्प लिया और कहा कि अब वो कांग्रेस और भाजपा गठबध्ंान के झूठ और फरेब में नहीं फसेंगे।