5 Dariya News

हरजोत सिंह बैंस ने अध्यापकों को जिले के अंदर बदलियां करवाने के लिए एक मौका और दिया

5 Dariya News

चंडीगढ़ 21-May-2023

पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अध्यापकों की जिले के अंदर बदलियों की प्रक्रिया के दौरान कुछ अध्यापकों का डाटा सही तरीके से मेल न होने के कारण बदलियां करवाने में असफल रहने की सूचना मिलने पर ऐसे अध्यापकों को फिर बदलियां करवाने के लिए मौका दिया है।बहुत से अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री पंजाब स. हरजोत सिंह बैंस के संज्ञान में लाया था कि उनकी बदलियां अप्लाई करने सम्बन्धी डाटा सही तरीके से मेल नहीं हुआ जिस कारण वे बदली करवाने से वंचित रह गए हैं।

इसी तरह पहले राउंड की बदलियों के दौरान खाली हुए स्टेशनों और बदलियां करवाने के इच्छुक अध्यापकों की भी बड़ी माँग थी कि उनको जिले के अंदर ही बदलियां करवाने का एक मौका और दिया जाये जिससे वे भी अपने रिहायश के नजदीक/पसंद के स्टेशन पर बदली करवा सकें।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स. बैंस ने बताया कि अध्यापकों की इस माँग को प्रमुख रखते हुए जिन अध्यापकों/कम्प्यूटर फेकल्टियों/कर्मचारियों का डाटा सही तरीके से मेल नहीं हुआ है, उनको डाटा सही करने और इसके उपरांत सम्बन्धित स्कूल मुखी/डी. डी. ओ को डाटा वैरीफायी करने के लिए तारीख़ 22. 05. 2023 को बाद दोपहर 02.00 बजे (बाद) तक का समय दिया गया है। वे ई पंजाब पोर्टल पर लॉग-इन करके बदली के लिए तारीख़ 22. 05. 2023 को समय 02.00 बजे (बाद दोपहर) से शाम 06.00 बजे तक स्टेशन का चयन कर सकते हैं।

यहाँ यह बताने योग्य है कि जिले से जिले के अंदर ही बदलियां करवाने के लिए राज्य के कुल 5172 अध्यापकों ने आनलाइन ढंग के द्वारा अप्लाई किया था, जिनमें से 2651 बदलियों के आर्डर जारी किये गए हैं। इसी तरह स्कूल अमले के 308 नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों ने बदलियों के लिए अप्लाई किया था जिसमें से 275 बदलियां की गई हैं।