5 Dariya News

छत्तीसगढ़ में एक भीषण सड़क हादसे में 10 की मौत

5 Dariya News

रायपुर/बालोद 04-May-2023

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हुए सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है और एक बच्ची गंभीर रुप से घायल हुई है। यह सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार और गुरुवार की दरम्यिानी रात को बालोद जिले के पुरुर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास एक शादी समारोह से लौट रहे लोगों से भरी बोलेरो की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई है। 

यह हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए और 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक इस हादसे में मारे गए अधिकांश लोग एक ही परिवार के थे और इनमें से सिर्फ एक बच्ची ही बची है जो गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस हादसे की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया और कहा कि अभी अभी सूचना मिली है कि बालोद के गुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास शादी कार्यक्रम से लौट रही बोलेरो की ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई।

एक बच्ची की स्थिति गंभीर है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिजनों को हिम्मत दे, घायल बच्ची के स्वस्थ होने की कामना करता हूं।