5 Dariya News

पंजाब में 6वीं आर्थिक जनगणना दिसम्बर 2012 से जनवरी 2013 के बीच करवाई जाएगी: परमिन्द्र सिंह ढींडसा

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ 22-Oct-2012

पंजाब सरकार द्वारा राज्य में दिसम्बर 2012 से जनवरी 2013 के बीच 6वीं आर्थिक गणना करवाने का निर्णय लिया गया है। इस सम्बन्धी राज्य स्तरीय निगरान कमेटी भी गठित की जा चुकी है और गणना से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वित्त मंत्री परमिन्द्र सिंह ढींडसा ने आज यहां बताया कि 6वीं आर्थिक गणना समस्त भारत में करवाई जा रही है और पंजाब में योजनाबंदी विभाग द्वारा यह गणना इस वर्ष दिसम्बर माह से जनवरी 2013 तक करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि आर्थिक गणना की  निगरानी  मुख्य सचिव पंजाब की अध्यक्षता अधीन बनाई गई स्टेट लैवल स्टीयरिंग कमेटी द्वारा की जायेगी। ढींडसा अनुसार इस कार्य के लिए पंजाब के आर्थिक सलाहकार जो, अतिरिक्त गणना आयुक्त भी हैं, को नोडल अधिकारी लगाया गया है। ढींडसा ने बताया कि  आर्थिक गणना को सुचारू ढंग से पूरा करने के लिए जिला स्तर पर मोनीट्रिंग कमेटियों का गठन किया जा चुका है। इन कमेटियों के चेयरमैन जिलसम्बन्धित जिले के डिप्टी कमिशनर होंगें जो अपने जिले के गैर सरकारी जिला आर्थिक गणन कमिशनर के रूप में भी कार्य करेंगें। इसके अतिरिक्त गणना के लिए जिला आंकड़ा कार्यालयों के उप  अर्थ और आंकड़ा सलाहकार, नोडल अधिकारी लगाये गये हैं जो सहायक गणना कमिशनर भी होंगें।वित्त मंत्री ने बताया कि आर्थिक गणना करवाने के लिए जनगणना की तरह अध्यापक और अन्य स्टाफ बतौर इन्यूमिरटर, सुपरवाईजर  और चार्ज अधिकारी विभिन्न विभागों से नियुक्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आर्थिक गणना को सुचारू ढंग से पूरा करने के लिए सभी तैयारियां की ली गई हैं।