5 Dariya News

गांवों को ओडीएफ प्लस बनाने की मुहिम के तहत संगरूर डिस्ट्रिक्ट ग्रीन जोन में शामिल होने वाला राज्य का पहला जिला बना : डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल

108 गाँवों में तरल कचरा प्रबंधन या ठोस कचरा प्रबंधन परियोजनाएँ पूरी की गईं

5 Dariya News

संगरूर 22-Apr-2023

 जिला संगरूर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत गांवों को ओडीएफ प्लस बनाने के अभियान में ग्रीन जोन में शामिल होने वाला पंजाब का पहला जिला बन गया है।  यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्री जतिंदर जोरवाल ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) श्री वर्जीत वालिया के नेतृत्व में प्रतिबद्धता के साथ काम करने वाली टीम को इस कार्य को करने के लिए बधाई दी है। 

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि संगरूर जिले के कई गांवों में स्वच्छता अभियान को अच्छा उत्साह मिला है, जिसके तहत ही यह सम्मान हासिल हुआ है। श्री जोरवाल ने कहा कि मांडवी, मंगवाल, फरवाही, राय धराना, नूरपुरा, खनाल कलां, माझी, बख्तरी, भदलवड़ और पुनावाल सहित जिले में 108 ऐसे गांव हैं जहां तरल कचरा प्रबंधन या ठोस कचरा प्रबंधन परियोजनाएं पूरी की जा चुकी हैं। 

डिप्टी कमिश्नर  ने कहा कि इन गांवों ने ओडीएफ प्लस का दर्जा हासिल कर लिया है।  उन्होंने कहा कि भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संगरूर जिले को ओडीएफ प्लस के तहत ग्रीन जोन में शामिल किए जाने के बाद विभागीय टीमें इस मिशन के अगले चरण को पूरा करने के लिए और अधिक उत्साहित हो गई हैं।  श्री जोरवाल ने एक्सईएन पंचायती राज्य, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग, समूह ब्लाक विकास एवं पंचायत पदाधिकारियों को भी इस लक्ष्य को हासिल करने में सक्रिय भूमिका निभाने पर बधाई दी है।

 डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत संगरूर जिले के 107 अन्य गाँवों में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए और 121 गाँवों में तरल कचरा प्रबंधन के लिए धनराशि प्राप्त की जा चुकी है और इन गाँवों के लिए 15वें वित्त आयोग और मनरेगा के फंड दिया जा रहा है ताकि इन गांवों में भी जमीनी स्तर पर तरल और ठोस कचरा प्रबंधन को लागू किया जा सके।