5 Dariya News

एलपीयू की महिला क्रिकेटरों ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप जीती

पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर खेल रही एलपीयू की टीम ने तीन बार की चैंपियन एमडीयू रोहतक और छह बार की चैंपियन वीबीएस पूर्वांचल यूनिवर्सिटी को हराया

5 Dariya News

जालंधर 19-Apr-2023

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) की महिला क्रिकेट टीम,  ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2022-23 में 'चैंपियन' बनकर उभरी है। पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर मुकाबला करते हुए; एलपीयू की टीम ने चैंपियनशिप ट्रॉफी हासिल करने  के लिए अपनी  कुशल  गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

चैंपियनशिप का आयोजन मैसूर शहर के जेएसएस केएससीए क्रिकेट ग्राउंड्स में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के तत्वावधान में किया गया था। एलपीयू टीम की कप्तान सोनल कलाल सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज; खिलाड़ी सुमित्रा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज; और, मैच की महिला के रूप में नज़मा घोषित हुईं । 

मैचों का प्रारूप एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट पर आधारित था।एलपीयू की महिला  टीम ने तीन बार की चैंपियन महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) रोहतक (हरियाणा) को फाइनल में 4 विकेट से और छह बार की चैंपियन वीबीएस पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर (उत्तर प्रदेश) को क्वार्टर फाइनल में हराया। 

इससे पहले एलपीयू ने एक और मजबूत मानी जाने वाली सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी (पुणे) की टीम को भी सेमीफाइनल में हराया था।विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेटरों  को प्रोत्साहित करते हुए, एलपीयू की प्रो चांसलर श्रीमती रश्मि मित्तल ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा अर्जित करने के लिए अपनी  बेहतरीन खेल भावना और कौशल को जीवित रखने के लिए प्रोत्साहित  किया।

फाइनल मैच में टॉस जीतकर एलपीयू के कप्तान ने एमडी यूनिवर्सिटी की टीम को बल्लेबाजी के लिए उतारा, जिसने 25 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 126 रन बनाए। एलपीयू की टीम ने 127 रन के लक्ष्य को 24.1 ओवर में केवल 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया, इस प्रकार चैंपियनशिप के प्रतिष्ठित फाइनल में प्रतिद्वंद्वी टीम को 4 विकेट से हरा दिया।

एलपीयू की नज़मा ने 65 रन बनाए, इस तरह वह फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई। सोनल और शिवानी ने क्रमशः तीन विकेट (17 रन देकर) और दो विकेट (24 रन देकर) लिए। जीएनडीयू अमृतसर की टीम तीसरे स्थान पर रही ।