5 Dariya News

सांसद तिवारी ने केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा; कहा- चुनावी जुमले साबित हुए इनके वायदे

राज्य में कानून व व्यवस्था पर जताई चिंता; मोहाली विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु बांटे 40 लाख रुपये के चैक

5 Dariya News

मोहाली 18-Apr-2023

श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने देश में मौजूदा हालातों को लेकर केंद्र में सत्तासीन भाजपा को घेरा है, जिसके वायदे चुनावी जुमले साबित हुए हैं और आज लोग खुद को इनसे ठगा महसूस कर रहे हैं। सांसद तिवारी डॉ अंबेडकर भवन, मोहाली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

सांसद तिवारी ने कहा कि देश के लोग मौजूदा हालातों का जिक्र करते हुए कहा कि बेरोजगारी व महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुके हैं। घरेलू रसोई गैस का सिलेंडर जो कांग्रेस के शासनकाल में जरीब 350 रुपये में मिलता था, आज लगभग 1100 रुपए में बिक रहा है।

लेकिन अब लोग भाजपा और इनकी जुमलेबाजी को समझ चुके हैं। उन्होंने कहा कि जालंधर लोकसभा के उपचुनाव और कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी बड़ी जीत दर्ज करेगी। कई बड़े राजनेता भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम रहे हैं जिनमें कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।

पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरते हुए, उन्होंने पूछा कि महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह देने के वायदे का क्या बना। उन्होंने कानून व व्यवस्था की बुरी हालत का मुद्दा भी उठाया, जिसके चलते लोगों में डर का माहौल बन गया है।इस अवसर पर सांसद तिवारी द्वारा मोहाली विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु करीब 40 लाख रुपये की ग्रांट के चेक भी बांटे गए। 

जिसे लेकर सांसद तिवारी ने कहा कि यह सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।कार्यक्रम में अन्य के अलावा, विजय शर्मा टिंकू हलका इंचार्ज खरड़, सुखविंदर कौर चेयरमैन जिला परिषद मोहाली, जसप्रीत सिंह गिल प्रधान शहरी कांग्रेस कमेटी मोहाली, मनजोत सिंह महासचिव पंजाब युवा कांग्रेस, पार्षद सुच्चा सिंह, पार्षद जसबीर सिंह मनकू, नरपिंदर सिंह रंगी पार्षद, प्रमोद मित्रा पार्षद, मास्टर चरण सिंह पार्षद, राजा कंवरजोत सिंह पार्षद, अमन स्लैच, गुरचरण भमरा, सरपंच गुरप्रीत सिंह सरपंच नडियाली, जगतार सिंह सरपंच बाकरपुर, गुरविंदर सिंह बड़ी चेयरमैन, रणधीर सिंह सरपंच, परमजीत सिंह बराड़ सरपंच धरमगढ़, तजेंद्र सिंह बेनीपाल, जगदेव सिंह जग्गी, एचएस कंवल, बाल किशन गोयल सरपंच, जसविंदर सिंह सरपंच, मनदीप सिंह गोल्डी सरपंच, जोहनी सरपंच, रीटा रानी सरपंच चण्डियाला सूदां, हरमिंदर सिंह सरपंच मजाट, हरप्रीत कौर सरपंच पारता, सुरमुख सिंह सरपंच झिंझेड़ी भो मौजूद रहे।