5 Dariya News

Deeraj Gupta inspects development works in Jambu Zoo

धीरज गुप्ता ने जम्बू जू के कार्यों का निरीक्षण किया

5 Dariya News

जम्मू 14-Apr-2023

प्रमुख सचिव वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण धीरज गुप्ता ने जम्बू जू के कार्यों का निरीक्षण किया, जिसे जल्द ही आम जनता को समर्पित किया जाना है। जम्मू-कश्मीर के चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन सुरेश कुमार गुप्ता ने जू में चल रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी।

मुख्य वन्यजीव वार्डन ने प्रमुख सचिव को चिड़ियाघर के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे जैसे पशु बाड़े, बिजली आपूर्ति, एम्फीथिएटर, पशु रसोई, पशु अस्पताल, स्टाफ क्वार्टर, मुख्य प्रवेश द्वार, ओरिएंटेशन सेंटर, टिकट काउंटर, स्मारिका दुकान, कियोस्क, कैफेटेरिया, दृश्य बिंदु, जम्मू दी ढकी, शौचालय और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं की पूर्ण स्थिति के बारे में अवगत करवाया।

धीरज गुप्ता ने महत्वपूर्ण प्रगति को देखते हुए विभाग के अधिकारियों को पार्किंग क्षेत्र, सड़कों, सुलभ शौचालय, नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर, शेल्टर शेड्स, शाकाहारी मार्ग आदि पर अतिरिक्त जनशक्ति और मशीनरी तैनात करके समयबद्ध तरीके से शेष कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही सभी चिड़ियाघर अधोसंरचना में और उसके आसपास स्थल की सफाई, वृक्षारोपण, हरियाली, संवर्धन और सौंदर्यीकरण गतिविधियों को एक साथ करने के निर्देश दिए।

प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के विशेषज्ञों द्वारा किए गए मूल्यांकन और क्रमशः सीजेडए और रक्षा मंत्रालय से त्वरित मंजूरी के आधार पर मांडा मिनी चिड़ियाघर के जानवरों के ‘‘इन-हाउस‘‘ पशु स्थानांतरण योजना को न्यू जम्बू चिड़ियाघर में विस्तृत करने की सलाह दी ताकि रक्षा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले रास्ते में पानी की आपूर्ति की जा सके। 

धीरज गुप्ता ने विभाग के अधिकारियों, इंजीनियरों, ठेकेदारों और सेवा प्रदाताओं से आग्रह किया कि वे अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक जू को ट्रायल रन के लिए तैयार करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।इस अवसर पर क्षेत्रीय वन्यजीव वार्डन जम्मू डॉ. कुमार एम.के., वन्यजीव वार्डन जम्बू चिड़ियाघर अमित शर्मा, सहायक अभियांत्रिकी रफीक अहमद और वन्यजीव संरक्षण विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कार्य निष्पादन एजेंसियों के अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित थे।