5 Dariya News

बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ. द्वारा जोगिन्द्र नगर में शानन पावर हाऊस का निरीक्षण

पंजाब सरकार शानन पावर हाऊस के प्रति पूरी तरह गंभीर

5 Dariya News

चंडीगढ़ 08-Apr-2023

पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने हिमाचल प्रदेश में जोगिन्द्र नगर में शानन पावर हाऊस का दौरा किया और पावर हाऊस का विस्तार में निरीक्षण भी किया।बिजली मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार शानन पावर हाऊस के प्रति बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि शानन पावर हाऊस के ज़रूरी रख-रखाव के लिए ज़रुरी कार्य जल्दी ही किये जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री ने शानन पावर हाऊस में काम करते इंजीनियरों और बाकी समूचे अमले की सराहना की। उन्होंने कहा कि शानन पावर हाऊस के कर्मचारियों की जायज़ बुनियादी ज़रूरतों को जल्दी ही पूरा किया जायेगा।उन्होंने कहा कि यह पन बिजली प्रोजैक्ट सन 1932 में ब्रिटिश इंजीनियर कर्नल बैटी और उनकी टीम द्वारा तैयार किये डिज़ाइन पर बनाया गया था। 

उन्होंने बताया कि शानन पावर हाऊस की शुरूआत में 48 मेगावाट की उत्पादन क्षमता थी और अब इस की उत्पादन क्षमता 110 मेगावाट है।स. हरभजन सिंह ने इस बात पर संतोष जताया की कि यह प्रोजैक्ट पंजाब और हिमाचल प्रदेश दोनों राज्यों के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई करते हुये विकास में महत्वपूर्ण योगदान डाल रहा है।