5 Dariya News

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन के तूफानी अर्धशतक, राजस्थान ने बनाये 203

5 Dariya News

हैदराबाद 02-Apr-2023

अपने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों जोस बटलर (54), यशस्वी जायसवाल (54) और कप्तान संजू सैमसन (55) के तूफानी अर्धशतकों से राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन का विशाल स्कोर बना लिया। 

हैदराबाद के टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के फैसले का पूरा फायदा उठाते हुए राजस्थान ने आक्रामक बल्लेबाजी का जबरदस्त नमूना पेश किया। शिमरॉन हेटमायर ने नाबाद 22 रन बनाये। बटलर ने मात्र 22 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन ठोके जबकि जायसवाल ने 37 गेंदों पर 54 रन में नौ चौके लगाए। 

कप्तान सैमसन ने 32 गेंदों पर 55 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए। हेटमायर ने 16 गेंदों पर नाबाद 22 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। राजस्थान के बल्लेबाजों ने 7.4 ओवर में ही 100 रन बना लिए थे लेकिन उसके बाद हैदराबाद के गेंदबाजों ने वापसी की और अंत के 13.2 ओवर में सिर्फ़ 103 रन बने। 

जायसवाल और यशस्वी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने 230-240 रनों की नींव रखी थी लेकिन फारूकी और नटराजन ऐसा नहीं होने दिया। फारूकी और नटराजन ने दो-दो विकेट लिए जबकि उमरान मालिक को एक विकेट मिला। बटलर और जायसवाल ने राजस्थान को जबरदस्त शुरूआत दी और ओपनिंग साझेदारी में 5.5 ओवर में 85 रन ठोक डाले। बटलर के आउट होने के बाद जायसवाल और सैमसन ने गति को बनाये रखा हालांकि अंतिम ओवरों में हैदराबाद ने कुछ वापसी की और राजस्थान को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।