5 Dariya News

मुख्यमंत्री द्वारा लोगों को शहीद भगत सिंह के सपनों को साकार करने के लिए आगे आने का न्योता

शहीद के पैतृक गाँव में जाकर की श्रद्धाँजलि भेंट

5 Dariya News

खटकड़ कलां 23-Mar-2023

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों को न्योता दिया कि वह शहीद भगत सिंह के सपनों का समाज सृजित करने के लिए आगे आएं और राज्य सरकार इस मकसद की पूरी के लिए पूरा सहयोग और तालमेल करेगी। शहीद-ए-आज़म के पैतृक गाँव में उनको श्रद्धा के फूल भेंट करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन हमें धरती माँ के सच्चे सपूत की तरफ से दिए महान बलिदान के बारे याद करवाता है। 

उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरू और शहीद सुखदेव की शहादत हमें हमेशा बेइन्साफ़ी, ज़ुल्म और दमन के खि़लाफ़ खड़े होने के लिए प्रेरित करती रहेगी। भगवंत मान ने कहा कि यह हम सभी का नैतिक फ़र्ज़ बनता है कि समाज में फैली सभी कुरीतियों के विरुद्ध हम जंग शुरू करें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इन महान शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। उन्होंन कहा कि पंजाब सरकार का यह फ़र्ज़ है कि वह राज्य की तरक्की और लोगों की ख़ुशहाली यकीनी बनाऐ। भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब राज्य सरकार की तरफ से की जा रही कोशिशों से पंजाब मुल्क भर में से अग्रणी राज्य बन कर उभरेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार शहीद भगत सिंह की तरफ से संजोए सपनों को पूरा करने और सांप्रदायिक सदभावना वाला समाज सृजित करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के आंदोलन के इन नौजवान नायकों ने छोटी उम्र में ही अपने जीवन का बलिदान देकर देश को विदेशी साम्राज्यवाद की गुलामी से मुक्त करवाया। 

भगवंत मान ने कहा कि धरती माँ के इस महान सपूत की तरफ से दर्शाऐ मार्ग पर चलते हुये ख़ुशहाल समाज सृजित करने के लिए पंजाब सरकार अपनी पूरी ताकत लगाऐगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब विधान सभा ने बुधवार को शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरू और शहीद सुखदेव के सपनों का पंजाब सृजित करने का प्रस्ताव पास किया है। 

उन्होंने अफ़सोस प्रकट किया कि आज़ादी को 75 साल से अधिक समय बीतने के बावजूद मुल्क अभी भी गरीबी, अनपढ़ता, बेरोजगारी और अन्य सामाजिक कुरीतियों के साथ जूझ रहा है। भगवंत मान ने कहा कि हमारी सरकार ने पहले ही इन कुरीतियों से लोगों को राहत देने के लिए कई कदम उठाए हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों की ख़ुशहाली के लिए कई जनहितैषी और विकास आधारित स्कीमें शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी कदमों का एकमात्र उद्देश्य हमारे महान शहीदों की तरफ से संजोए सपनों वाला समाज बनाना है। भगवंत मान ने कहा कि जब तक इन सपनों को साकार नहीं कर लिया जाता, तब तक हमारी कोशिशें जारी रहेंगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के गाँव में विरासती गली के निर्माण का फ़ैसला किया है जिससे स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों और पंजाब के गौरवमयी योगदान को दर्शाया जा सके।उन्होंने कहा कि 850 मीटर लम्बी यह विरासती गली खटकड़ कलां में अजायब घर से शहीद भगत सिंह के घर तक बनाई जायेगी। 

भगवंत मान ने कहा कि यह गली स्वतंत्रता संग्राम में राज्य के महान योगदान को दर्शाऐगी, वहीं नौजवानों को देश के लिए तनदेही के साथ काम करने के लिए भी प्रेरित करेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि खटकड़ कलाँ में शहीद भगत सिंह अजायब घर में अदालत का फाइव डी सैट्टअप तैयार किया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि यह फाइव डी क्रिएटिव शहीद- ए- आज़म भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाए जाने के दृश्य का रूपांतरण करेगा जिससे दर्शकों को उस समय का अनुभव हो सके। भगवंत मान ने कहा कि यह दर्शकों को वास्तव में उस युग में वापस ले जायेगा और देश के लिए इस नौजवान नायक के द्वारा दिये गये महान बलिदान को सदा ताज़ा रखेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले ही पर्यटन और सांस्कृतिक विभाग को यह प्रोजैक्ट शुरू करने के लिए कह दिया है। उन्होंने कहा कि यह धरती सभी पंजाबियों के लिए पवित्र है और इसका सर्वांगीण विकास यकीनी बनाया जायेगा। भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने अपने पद की कसम भी इस पवित्र धरती पर उठाई थी। 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुरिन्दर कौर, यादविन्दर सिंह, पवनदीप कौर, मनजीत सिंह धालीवाल, सतवंत सिंह, कुलदीप कौर, हरचैन सिंह और अन्यों सहित महान शहीद के पारिवारिक सदस्यों को अजायब घर और पैतृक घर का चित्र देकर सम्मानित किया। इससे पहले भगवंत मान ने शहीद के पिता कृष्ण सिंह की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि भेंट की। 

उन्होंने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा के फूल भी भेंट किये।इस अवसर पर पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी, विधायक संतोष कटारिया, विधायक डॉ एस के सुखी, विधायक नछत्तर पाल, पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान, जिला योजना समिति के अध्यक्ष सतनाम जलालपुर, आप नेता ललित मोहन पाठक, कुलजीत सिंह सरहाल, सतनाम सिंह जलवाहा, आप जिला सचिव गगन अग्निहोत्री, जिला महिला अध्यक्ष राजदीप शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद रहे।