5 Dariya News

एथलीट अकशदीप सिंह ने एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

खेल मंत्री मीत हेयर ने दी मुबारकबाद

5 Dariya News

चंडीगढ़ 19-Mar-2023

नोमी (जापान) में एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में भारत के एथलीट अकशदीप सिंह ने 20 किलो मीटर पैदल तौर में स्वर्ण पदक जीता। अकशदीप सिंह ने 1ः20ः57 का समय निकाल कर यह उपलब्धि हासिल की।पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने एथलीट अकशदीप सिंह को इस उपलब्धि पर मुबारकबाद दी। 

अकशदीप सिंह, उसके माता-पिता और कोचों को बधाई देते हुये इस जीत का श्रेय उसकी सख़्त मेहनत और कोचिंग को दिया। उन्होंने कहा कि अकशदीप सिंह का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था जिसमें इस उपलब्धि के साथ एशियाई खेलों, विश्व चैंपियनशिप और ओलम्पिक खेलों जैसे बड़े टूर्नामैंट के लिए हौसला बुलंद होगा। 

खेल मंत्री ने अकशदीप सिंह को सुनहरी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।काहनेके (बरनाला) के रहने वाले अकशदीप सिंह ने कुछ समय पहले राँची में नेशनल ओपन वॉकिंग चैंपियनशिप में 20 किलो मीटर पैदल तौर में नया नेशनल रिकार्ड बनाते हुये पैरिस ओलम्पिक खेलों-2024 के लिए क्वालीफायी किया था। खेल मंत्री ने मुख्यमंत्री की तरफ़ से अकशदीप सिंह को ओलम्पिक्स की तैयारी के लिए पाँच लाख रुपए दिए थे।