5 Dariya News

नवीन और क्रांतिकारी तबदीलियाँ करने में बठिंडा बन रहा है अग्रणी : डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर

कहा, बजट आम लोगों की सहूलतों और ज़रूरतों को मुख्य रख कर किया जायेगा पेश

5 Dariya News

बठिंडा 02-Mar-2023

रोटी, कपड़ा और मकान हर व्यक्ति की प्राथमिक ज़रूरतें हैं, जिनको पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से हर योग्य, संभव और अलग प्रयास किये जा रहे हैं। इन शब्दों का प्रगटावा कैबिनेट मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने स्थानीय उड़ीया कालोनी में पंजाब सरकार की बसेरा स्कीम और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जरूरतमंद लाभार्थियों को 51 मकान सुपुर्द करने के मौके पर किया। 

इस मौके पर बठिंडा शहरी के विधायक स. जगरूप सिंह गिल, मोड़ हलके से विधायक स. सुखवीर सिंह माईसरखाना, ज़िला योजना समिति के चेयरमेन श्री अमृत लाल अग्रवाल, ट्रेड विंग के राज्य प्रधान श्री अनिल ठाकुर, चेयरमेन पंजाब मीडियम इंडस्ट्रीज डिवैल्पमैंट बोर्ड श्री नील गर्ग, डिप्टी कमिशनर श्री शौकत अहमद परे, ज़िला पुलिस प्रमुख स. गुलनीत सिंह खुराना, द्वारका दास ट्रस्ट के चेयरमेन श्री राजिन्दर मित्तल विशेष तौर पर मौजूद रहे।

इस मौके पर संबोधन करते हुये कैबिनेट मंत्री डॉ. निज्जर ने कहा कि आम लोगों द्वारा चुनी गई राज्य सरकार की तरफ से हर वर्ग के लिए सेहत, शिक्षा और लोक भलाई स्कीमों के लिए क्रांतिकारी प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ज़िला प्रशासन और द्वारका दास चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से किये गए इस अलग प्रयास की सराहना करते हुये कहा कि यह मकान जरूरतमंद लोगों के लिए अच्छा जीवन बसर करने के लिए सहायक सिद्ध होंगे। 

उन्होंने कहा कि बठिंडा देश का पहला ऐसा माडर्न शहर होगा, जिससे दूसरे शहरों को भी सीखने के लिए सीख लेनी होगी।कैबिनेट मंत्री डॉ. निज्जर ने कहा कि इस कालोनी में पंजाब सरकार की बसेरा स्कीम के अंतर्गत 192 निवासियों को मल्कीयत के दिए गए अधिकारों में से 189 परिवार प्रधान मंत्री आवास शहरी योजना के अंतर्गत योग्य पाये गए हैं और बाकी रहते परिवारों को भी 1 साल के अंदर मकान बना कर दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि यहाँ कालोनी में सिवरेज, वाटर सप्लाई, लाईटें, फुटपाथ आदि सारा बुनियादी ढांचा मुहैया करवाया गया है और बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल और सेहत सहूलतों के लिए आम आदमी क्लीनिक भी जल्द खोले जाएंगे। उन्होंने यहाँ रह रहे लोगों से अपील करते हुये कहा कि वह अपने बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ाएं क्योंकि वह पढ़ाई के साथ ही गरीबी को ख़त्म कर सकते हैं।

इसके उपरांत ज़िला प्रशासनिक कंपलैक्स में उन्होंने नगर निगम की तरफ से आनलाइन ऐडवरटाईजमैंट पोर्टल पालिसी को लांच किया और राज्य की इस निवेकली पहलकदमी की प्रशंसा करते हुये कहा कि इस पालिसी को राज्य के दूसरे शहरों में भी लागू किया जायेगा।

इससे पहले कमिशनर नगर निगम श्री राहुल की तरफ से जहाँ आनलाइन ऐडवरटाईजमैंट पोर्टल सम्बन्धी विस्तार से जानकारी सांझा की गई, वहीं निगम की तरफ से शहर के अंदर साफ़ सफ़ाई, डोर टू डोर कूड़ा इकट्ठा करने के इलावा और किये जा रहे कामों के बारे भी अवगत करवाया गया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री डा निज्जर की तरफ से अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कामों को लेकर की गई मीटिंग के दौरान ज़िला प्रशासन और नगर निगम की तरफ से जहाँ किये जा रहे अलग और क्रांतिकारी प्रसासों की सराहना करते हुये उनको बधाई दी, वहीं उन्होंने शहर के अंदर ट्रैफ़िक, आवारा पशुओं की समस्या को देखते हुए उचित प्रबंध करने, शहर के अंदर प्रैशर हॉनों का प्रयोग सख़्ती से रोकने और हर तरह की गैरकानूनी निर्माणों के खि़लाफ़ सख़्त कदम उठाने के लिए भी अधिकारियों को आदेश दिए।

इस दौरान मीडिया के साथ बातचीत करते हुये कैबिनेट मंत्री स. निज्जर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य सरकार की तरफ से पेश किया जाने वाला बजट आम लोगों की सहूलतों और ज़रूरतों को मुख्य रख कर पेश किया जायेगा। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि सरकार नयी योजना ला रही है जिसके अंतर्गत 500 गज से कम वाली जगह के लिए नक्शा बाहर से बना कर पास करवाने की ज़रूरत नहीं होगी। 

उन्होंने एक और सवाल के जवाब में कहा कि राज्य की अमन शान्ति और माहौल ख़राब करने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने अन्य सवाल के जवाब में कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खि़लाफ़ ज़ीरो टारलैंस की नीति के अंतर्गत काम कर रही है।

इससे पहले बठिंडा शहरी विधायक स. जगरूप सिंह गिल ने बठिंडा शहर की सुंदरता पर विकास कामों को लेकर किये जा रहे अलग-अलग तरह के कामों सम्बन्धी रौशनी डालते हुये बताया कि स्थानीय नहर के साथ-साथ 3 किलोमीटर की लंबाई वाला आधुनिक सहूलतों और हरियाली भरपूर पार्क बनाया जा रहा है। इसी तरह ही शहर में प्रवेश होने वाले मुख्य मार्गों और शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए फूलदार पौधे भी लगाए जाएंगे।

इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जनरल मैडम पलवी चौधरी, मेयर नगर निगम श्रीमती रमन गोयल, निगरान इंजीनियर नगर निगम श्री सन्दीप गुप्ता, काऊंसलर एडवोकेट श्री सुखदीप सिंह ढिल्लों, आप के ज़िला यूथ प्रधान श्री अमरदीप राजन, ब्लाक प्रधान श्री बल्ली बलजीत, व्यापार मंडल के ज़िला प्रधान श्री विनोद कुमार, श्री जसविन्दर सिंह शिन्दा नन्दगढ़, बिक्रम लवली और रणजीत रब्बी आदि शख्सियतों के इलावा अन्य अलग-अलग विभागों के अधिकारी और उनके प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।