5 Dariya News

जिले में दाखिला अभियान को मिल रहा भरपूर उत्साह : कोमल मित्तल

सरकारी स्कूलों में प्रवेश अभियान जागरूकता रैली डी. सी. द्वारा दिखाई गई हरी झंडी

5 Dariya News

होशियारपुर 23-Feb-2023

स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब ने मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के नेतृत्व में वर्ष 2023-24 के लिए प्रवेश अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत कोमल मित्तल  उपायुक्त होशियारपुर ने जिला प्रशासनिक परिसर होशियारपुर से  प्रवेश चेतना वैन  को हरी झंडी दिखाकर विदा किया। 

इस मौके पर हरभगवंत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि.) होशियारपुर, इंजी. संजीव गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी (एलि. शि.), धीरज वशिष्ठ, उप जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि.), सुखविंदर सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी (एलि. शि.) व प्रिं. शैलेन्द्र ठाकुर प्रभारी विद्यालय मूल्यांकन एवं सहयोग दल उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर श्रीमती कोमल मित्तल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतिष्ठित स्कूल शुरू किए जा रहे हैं. जिले भर में आधुनिक उपकरणों और सुविधाओं से लैस सरकारी स्कूल उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान कर रहे हैं और लोगों में अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए काफी उत्साह है। 

उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, विशेषकर लड़कियों को अधिक से अधिक शिक्षित करना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हमेशा छात्रों को शिक्षा प्रदान करने में मदद करने के लिए तत्पर है। 

इस अवसर पर प्रवेश जागरूकता रैली सिविल सचिवालय से प्रारंभ होकर बुल्होवाल, टांडा होते हुए शहर के विभिन्न विद्यालयों पुरहीरां, रेलवे मंडी, अजोवाल, कबीरपुर, भुंगा, हरियाणा आदि से होते हुए दसूहा पहुंची. गौरतलब है कि गढ़शंकर से मुकेरियां तक चलने वाले इस तीन दिवसीय प्रवेश अभियान को हर वर्ग के लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

इस मौके पर  जतिंदर सिंह जिला स्मार्ट स्कूल समन्वयक, प्रिं. राजन अरोड़ा,  चरण सिंह, प्रिं. चंद्र मोहन वर्मा, बी. पी. ई . ओ.  चरणजीत सिंह, राजकुमार, सतीश कुमार शर्मा, समरजीत सिंह, योगेश्वर सलारिया आदि के अलावा विभिन्न विद्यालयों के प्रमुख, शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।